फरवरी का महीना कई मायनों में खास होता है। मौसम करवट बदलता है। फिजा में रूमानियत छाई रहती है। दिलचस्प यह कि पूरे 12 महीनों में इस महीने की अवधि सबसे कम होती है। सिनेमा के शौकीनों के लिए तो इस बार फरवरी और भी खास होने वाली है और इसकी जिम्मेदारी उठाई है डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने। ओटीटी पर कई धांसू प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। यह महीना भले ही छोटा हो, लेकिन मनोरंजन का बड़ा जबरदस्त डोज मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि हॉटस्टार इस महीने अपने दर्शकों के लिए कौन-सी फिल्में और शो लेकर आ रहा है…
ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 2022 की पेशकश ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ (2018) की अगली कड़ी है। अब फिल्म ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है। इस फिल्म की कहानी क्वीन रामोंडा पर आधारित है। वहीं फिल्म में दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। रेयान कूगलर द्वारा निर्देशित ब्लैक पैंथर 2 को आज यानि 01 फरवरी 2023 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
Satyadeep Mishra Interview: आईआरएस की नौकरी, अदिति राव से शादी, वकालत, पहली पसंद का कुछ नहीं भाया सत्यदीप को
‘एंटमैन’ समेत होगा इनका धमाल
मार्व स्टूडियोज की फिल्म ‘एंटमैन’ सीजन 2, फरवरी में दस्तक देगा। यह 10 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। ‘वॉयस राइजिंग: द म्यूजिक ऑफ वकांडा फॉरएवर’ 22 फरवरी 2023 को डिज्नी हॉटस्टार पर दस्तक देगी। यह ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के म्यूजकि को लेकर एक नई बिहाइंड-द-सीन डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इसके अलावा आज यानि 1 फरवरी को ‘द प्राउड फैमिली: लाउडर एंड प्राउडर’ के सीजन 2 को भी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। ‘द प्राउड फैमिली: लाउडर एंड प्राउडर’ एक पॉपुलर अमेरिकी एनिमेटेड टेलीविजन सीरीज है।
Urofi Javed: इंसान की चमड़ी से बनेगी उर्फी की अगली ड्रेस? बोलीं- किसी को मारकर उसकी…
इस बारे में चर्चा post