मनोरंजन जगत और फिल्मी हस्तियों के साथ अक्सर कुछ न कुछ नया होता रहता है। सिने प्रेमी फिल्मी दुनिया में हुईं इन्हीं हचलचों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर में हुई 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी आए दिन चौंका देने वाले खुलासे कर रही है। हाल ही में पंजाब के सिंगर की हत्या के मामले में बिग बॉस फेम और गायिका अफसाना खान का नाम सामने आया था। वहीं अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और दिलप्रीत सिंह ढिल्लों के नाम पर शक की सुई घूम रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिन दोनों से दिल्ली मुख्यालय में पांच घंटे तक पूछताछ की गई है।
Moose Wala Case: मूसेवाला हत्याकांड में शक के घेरे में आई गायिका जेनी जोहर, सिद्धू के पिता ने NIA पर उठाए सवाल
अपनी प्रतिभा से लाखों दिल जीतने वाली लोकप्रिय पंजाबी अभिनेत्री और निर्माता सरगुन मेहता अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत कर पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार सरगुन मेहता अपने काम के की वजह से जानी जाती हैं। सरगुन सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करतीं। अभिनेत्री हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ बेबे भांगड़ा पौंडे में नजर आई हैं। वहीं, सरगुम ने पुरुष वादी इंडस्ट्री के कई राज खोले और बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उन्हें लड़की होने की वजह से स्ट्रगल करना पड़ा।
Sargun Mehta: सरगुन मेहता ने खोले पुरुष वादी इंडस्ट्री के राज, बोलीं- लोग सोचते हैं राइड पर ले जाओ, पट जाएगी..
एलन मस्क 44 अरब अमेरिकी डालर में ट्विटर को खरीदकर उसके नए सीईओ बन गए हैं। सीईओ बनने के बाद से ही एलन सुर्खियों में बने हुए हैं और कई बदलाव कर रहे हैं। वहीं, इस सबके बीच एलन की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर सुर्खियों में आ गई हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले एम्बर हर्ड जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा को लेकर भी चर्चा में रही थीं, जिसे वह हार गई थीं।
Amber Heard: एक्स बॉयफ्रेंड एलन मास्क के आते ही एम्बर हर्ड ने ट्विटर को कहा बाय, डिलीट किया अपना अकाउंट
यशराज फिल्म्स की टैलेंट एजेंसी यशराज फिल्म्स टैलेंट को बड़ा झटका लगा है। लगातार फ्लॉप फिल्में देती रहीं परिणीति चोपड़ा को अपनी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली इस टैलेंट एजेंसी का साथ अब उस सितारे ने छोड़ दिया है जिसकी पहली फिल्म बनाने को लेकर कभी यशराज फिल्म्स को तमाम तरह की बातें सुननी पड़ी थीं। इस सितारे का नाम है रणवीर सिंह और माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की पिछली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ और उसके पहले फिल्म ‘83’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होना ही इस बड़े फैसले की वजह है। दोनों पक्षों की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
YRF Talent: ‘पठान’ की रिलीज से पहले यशराज फिल्म्स को बड़ा झटका, इस सुपरस्टार ने छोड़ा टैलेंट एजेंसी का साथ
इस बारे में चर्चा post