सिनेमा जगत में आए दिन कोई न कोई हलचल होती रहती है। सितारों से जुड़े खबरों को जानने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको सिनेमा जगत से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हलचल हुई है…
साउथ सुपर स्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘आदिपुरुष’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन जैसे ही इस फिल्म का टीजर सामने आया। यह फिल्म लोगों के निशाने पर आ गई। फिल्म के वीएफएक्स और किरदारों का लुक देख लोग भड़क गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब आलोचना हुई। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है और लोगों ने इन्हें भी खूब खरी खोटी सुनाई। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार को ओम राउत का काम खूब पसंद आया है। इसी वजह से भूषण कुमार ने ओम राउत को एक लग्जरी गिफ्ट दिया है।
Adipurush: आलोचनाओं के बाद भी ओम राउत के काम के दीवाने हुए निर्माता भूषण कुमार, दिया करोड़ों रुपये का गिफ्ट
हंसल मेहता द्वारा निर्मित और अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फराज’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म का लदंन में वर्ल्ड प्रीमियर किया गया, जिसमें निर्माता निर्देशक से लेकर फिल्म से जुड़े अन्य सदस्य भी शामिल रहे। जहान कपूर और आदित्य रावल अभिनीत हंसल मेहता की ‘फराज’ का वर्ल्ड प्रीमियर लंदन के सोहो में प्रतिष्ठित कर्जन सिनेमा में हुआ। इस दौरान पूरा हॉल दर्शकों से भरा हुआ था। जहां फिल्म को काफी सराहनी मिली। बता दें कि ये फिल्म साल 2016 में बांग्लादेश में हुए एक आतंकी हमले पर आधारित है।
Faraaz: ‘BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ फराज का वर्ल्ड प्रीमियर, ढाका में हुए आतंकी हमले पर आधारित है फिल्म
किंग खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में नार्कोटेक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते मंगववार को अपनी रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक आर्यन खान को जानबूझकर फंसाया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार करीब 7-8 अधिकारियों की भूमिका सामने आई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उनपर कार्रवाई होगी। इस मामले पर अब बॉलीवुड के क्रिटिक केआरके का भी बयान सामने आया है। केआरके ने आर्यन खान का सपोर्ट किया है।
KRK: ‘सरकार आर्यन खान को मुआवजा दे’, शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में उतरे केआरके
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ दिवाली के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है लेकिन सिनेमाघरों में आने से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंस चुकी है। अजय देवगन इस फिल्म में चित्रगुप्त की भूमिका में दिखाई देंगे, जो थ्री पीस सूट पहने हुए होंगे। हालांकि, कुछ लोगों को अजय देवगन का यह लुक पसंद नहीं आया। इसी वजह से फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई। इतना ही नहीं, फिल्म को बैन करने की मांग तक उठने लगी।
Thank God: कानूनी पचड़ों में फंसी अजय-सिद्धार्थ की थैंक गॉड, 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
इस बारे में चर्चा post