सिने प्रेमी आए दिन मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फिल्मी दुनिया में अक्सर कुछ ना कुछ होता ही रहता है। फिल्मी रैप में हम आपको दिन भर की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें एक ही जगह पर बताते हैं। सिनेमा जगत में क्या कुछ हुआ, आइए 10 खबरों के जरिए बताते हैं।
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के जारी होते ही दर्शक निराश हो गए हैं। लोगों को न ही प्रभास का लुक पसंद आ पा रहा है, न ही फिल्म के वीएफएक्स। टीजर के आने के साथ ही सोशल मीडिया पर डिसअप्पोइंटेड ट्रेंड होने लगा है। लोग फिल्म के टीजर को काफी ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक और कीवर्ड ट्रेंड कर रहा है, वह है ‘रावण’। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान ने रामायण के रावण का किरदार निभाया है। लेकिन, ‘रावण’ ट्रेंड करने के पीछे की वजह क्या है? लोग क्यों कह रहे हैं कि ‘आदिपुरुष’ की वजह से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं? आइए जानते हैं…
Adipurush: क्या ‘रामायण’ के रावण ने अपना लिया इस्लाम धर्म? ‘आदिपुरुष’ का टीजर देख आग बबूला हुए लोग
हिंदी सिनेमा जगत में एक अभिनेत्री के तौर पर उर्मिला मातोंडकर की अपनी एक अलग पहचान रही है। एक बाल कलाकार से लेकर एक लीड हीरोइन बनने तक उन्होंने ढेरों फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। ‘सत्या’, ‘एक हसीना थी’, ‘भूत’, ‘रंगीला’, ‘कौन’, ‘पिंजर’ जैसी फिल्में उर्मिला मातोंडकर की काबिलियत की ऐसी मिसाल है, जिसे भुला पाना आसान नहीं। उर्मिला अब ‘तिवारी’ नामक वेब शो के जरिए एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। यह सीरीज रोमांच से भरपूर है।
Tiwari Web Series: दमदार है उर्मिला मातोंडकर का एक्शन अवतार, ‘तिवारी’ के फर्स्ट लुक में जख्मी दिखीं अभिनेत्री
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय गायक और गीतकार देवी श्री प्रसाद यानी डीएसपी अब हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी खास पहचान बनाने के लिए आ गए हैं। देवी श्री प्रसाद अपना पहला हिंदी म्यूजिक वीडियो दर्शकों के बीच रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह 4 अक्तूबर को लॉन्च करेंगे। डीएसपी ने अपना पहला हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘ओ परी’ भूषण कुमार के साथ तैयार किया है जो फैंस के बीच धमाल मचा देगा। ‘ओ परी’ गाने को निर्माता भूषण कुमार और डीएसपी के एक मेगा प्रोजेक्ट की तरह पेश किया जाएगा
O Pari Song: कल रिलीज होगा डीएसपी का पहला हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘ओ परी’, रणवीर सिंह करेंगे लॉन्च
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी महिला को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड पाने वाली आशा पारेख सातवीं महिला हैं। उनसे पहले आशा भोसले, लता मंगेशकर, दुर्गा खोटे, कानन देवी, रूबी मेयर्स, देविका रानी भी इस अवॉर्ड को हासिल कर चुकी हैं। फिल्मों में अपने फिल्मों अपने योगदान के लिए आशा पारेख को साल 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। आशा पारेख ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। कल रविवार की शाम को मुंबई में आयोजित अपने जन्मदिन के कार्यक्रम के दौरान आशा पारेख ने बताया कि आज के दौर की बॉलीवुड की ऐसी कौन सी अभिनेत्री है, जो उनकी फिल्म लव इन टोक्यो में उनका किरदार निभा सकती है।
Asha Parekh: आशा पारेख का खुलासा ‘लव इन टोक्यो’ के रिमेक में बॉलीवुड की यह अभिनेत्री निभा सकती है उनका किरदार
इस बारे में चर्चा post