नागपुर. ऑनलाइन व्यवसाय में पैसा निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक को ठगा गया. साइबर पुलिस स्टेशन ने गड्डीगोदाम निवासी सनी परमानंद वालदे (34) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. सनी की टेलीग्राम आईडी पर रेखा नामक युवती ने ऑनलाइन जॉब संबंधित मैसेज भेजा. सनी ने उससे संपर्क किया.
रेखा ने बताया कि रोजाना कंपनी द्वारा मेंबर को टास्क दिए जाते हैं. वह टास्क पूरा करने पर उन्हें निवेश की गई रकम पर लाभ मिलता है. सनी ने भी काम करने की इच्छा जाहिर की. उसे कपल टूरिज्म 135 नामक टेलीग्राम ग्रुप में एड किया गया. हर दिन नया टास्क दिया जाता था. पहले सनी ने छोटी रकम से शुरुआत की. उसे फायदा भी मिलने लगा.
विश्वास बढ़ने पर सनी ने ज्यादा पैसे निवेश किए. तरह-तरह का लालच देकर आरोपी महिलाओं ने उससे 9.18 लाख रुपये जमा करवाए. बाद में सनी को फायदा भी नहीं मिला और जमा की गई रकम भी नहीं दी गई. उसने मामले की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post