ख़बर सुनें
अंबाला। स्विस बैंक से तीन करोड़ रुपये दिलवाने के नाम पर सिटी के कपड़ा व्यापारी से नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने रुपये मांगे तो आरोपी ने जान से मारने व फौजदारी मुकदमे में फंसा देेेने की धमकी दी। आरोपी सूरत गुजरात में कपड़े का व्यवसाय करता है। एसपी अंबाला को 10 अक्तूबर को दी शिकायत के बाद थाना सिटी पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार तनेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में हरीश कुमार ने बताया कि वह विजय नगर शहर का निवासी है। वह शहर कपड़ा मार्केट में मैसर्स मॉडर्न क्रियेशन के नाम से पुराना पूजा कॉम्प्लेक्स देव समाज हॉस्टल रोड शहर में कपड़े का व्यवसाय करता है। मार्च 2021 में उपरोक्त दोषी प्रार्थी की दुकान पर आया और बातचीत करने लगा। आरोपी ने बताया कि उसकी स्विस बैंक स्वीट्जरलैंड में बैंक के एक अधिकारी के साथ जान पहचान है और वह उसके लड़के मनीष को स्विस बैंक से तीन करोड़ रुपये साधारण ब्याज पर दिलवा देगा। इस एवज में प्रार्थी से तीन प्रतिशत के हिसाब से अपनी कमीशन लेगा। उसने नौ लाख रुपये दिसंबर 2021 तक कैश दिए। फिर लोन को पास करवाने के लिए बार बार फोन किया परंतु हर बार किसी न किसी बहाने टाल मटोल करता रहा।
अंबाला। स्विस बैंक से तीन करोड़ रुपये दिलवाने के नाम पर सिटी के कपड़ा व्यापारी से नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने रुपये मांगे तो आरोपी ने जान से मारने व फौजदारी मुकदमे में फंसा देेेने की धमकी दी। आरोपी सूरत गुजरात में कपड़े का व्यवसाय करता है। एसपी अंबाला को 10 अक्तूबर को दी शिकायत के बाद थाना सिटी पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार तनेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में हरीश कुमार ने बताया कि वह विजय नगर शहर का निवासी है। वह शहर कपड़ा मार्केट में मैसर्स मॉडर्न क्रियेशन के नाम से पुराना पूजा कॉम्प्लेक्स देव समाज हॉस्टल रोड शहर में कपड़े का व्यवसाय करता है। मार्च 2021 में उपरोक्त दोषी प्रार्थी की दुकान पर आया और बातचीत करने लगा। आरोपी ने बताया कि उसकी स्विस बैंक स्वीट्जरलैंड में बैंक के एक अधिकारी के साथ जान पहचान है और वह उसके लड़के मनीष को स्विस बैंक से तीन करोड़ रुपये साधारण ब्याज पर दिलवा देगा। इस एवज में प्रार्थी से तीन प्रतिशत के हिसाब से अपनी कमीशन लेगा। उसने नौ लाख रुपये दिसंबर 2021 तक कैश दिए। फिर लोन को पास करवाने के लिए बार बार फोन किया परंतु हर बार किसी न किसी बहाने टाल मटोल करता रहा।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post