हाइलाइट्स
वर्ष 2020 में भारत ने टॉप 50 में जगह बनाई थी और इस साल शीर्ष 40 में एंट्री की है.
कई देशों की सरकारें अपनी नीतियों में सुधार के लिए इस रैंकिंग को अहम जरिया मानती है.
स्विट्जरलैंड, यूएस, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं हैं.
नई दिल्ली. देश में स्टार्टअप सेक्टर के लिए तैयार बेहतर माहौल के चलते ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में सुधार का सिलसिला जारी है. देश ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए इस रैंकिंग के टॉप 40 में जगह बनाई है. वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 29 सितंबर को एनुअल रिपोर्ट जारी की गई. इस रिपोर्ट में बताया गया कि भारत निम्न मध्यम आय क्लास में इनोवेशन लीडर है.
WIPO की इस रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड दुनिया की सबसे इनोवेटिव अर्थव्यवस्थाएं हैं हैं, जिसमें चीन शीर्ष 10 की दहलीज पर है. वहीं इमर्जिंग इकोनॉमी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिसमें इंडिया 40वें स्थान पर पहुंच गया है.
7 साल में 81वें नंबर से 40वें पायदान पर पहुंचा भारत
वर्ष 2020 में भारत ने टॉप 50 में जगह बनाई थी और इस साल शीर्ष 40 में एंट्री की है. इससे पहले 2015 में भारत की रैंकिंग 81 थी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के बावजूद, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और दूसरे निवेश में 2021 में उछाल जारी रहा. लेकिन इनोवेशन इन्वेस्टमेंट में काफी चुनौतियां आ रही हैं. वहीं भारत में इनोवेशन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 5G सर्विस से मिलेगी रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, लोगों के जीवन में आएगी क्रांति
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग के मामले में स्विट्जरलैंड 12वें वर्ष लगातार दुनिया में पहले नंबर पर है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पेटेंट्स, सॉफ्टवेयर खर्च, उच्च तकनीकी निर्माण और उत्पादन में यह देश अव्वल है. इस रैंकिंग के लिए हर देश को कई पैमानों पर आकलन किया जाता है. इनमें संस्थाएं, ह्यूम और कैपिटल रिसर्च व इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है.
पीएम मोदी इनोवेशन के लिए साइंटिस्टों को दे चुके हैं श्रेय
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की सुधरती हुई रैंकिंग को लेकर हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि जब हम अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हैं तो साइंस हमारे समाज का हिस्सा बन जाती है, वो पार्ट ऑफ कल्चल बन जाती है. पीएम मोदी के अनुसार, हमारी सरकार साइंस बेस्ड डेवलपमेंट की सोच के साथ काम कर रही है. 2014 के बाद से साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनवेस्टमेंट में काफी वृद्धि की गई है. सरकार के प्रयासों से आज भारत की ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग सुधार आया है.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी पर टेक्नोलॉजी के जरिये लगेगी लगाम, क्वालकॉम ने पेश किया सॉल्यूशन
इस रिपोर्ट की मदद से सभी देशों की सरकारों को इनोवेशन जैसे जुड़े अवसरों को बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है और कई देशों की सरकारें अपनी नीतियों में सुधार के लिए इसे अहम जरिया मानती है. WIPO के डीजी डेरेन टैंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, इस वर्ष के ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स ने पाया कि महामारी से उभरने के साथ ही इनोवेशन एक दोराहे पर है इसलिए हमें इस पर ध्यान देने और इस ओर निवेश करने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Global innovation index, Indian economy, PM Modi
FIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 18:38 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post