ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के तैयारियों की समीक्षा करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)- 2023 में प्रदेश सरकार आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्र की निर्माण इकाइयों को यूपी में अधिक से अधिक स्थापित कराने पर फोकस करेगी।
अगले साल 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में होने वाली जीआईएस- 2023 में योगी सरकार ने दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। जीआईएस से पहले सरकार के मंत्री दीपावली के बाद रोड शो करने 20 देशों में जाएंगे, वहां जाकर वहां के उद्यमियों से मुलाकात कर यूपी सरकार की संबंधित उद्योग की नीति के बारे में बताएंगे और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
अमेरिका और कनाडा में होने वाले रोड शो में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, डिफेंस, एयरोस्पेस, फार्मास्युटिकल, मेडिकल डिवाइस, ऊर्जा, वेंचर केपिटल, रिटेल आटोमोबाइल उपकरण उद्योग को यूपी लाने पर बात होगी। इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस से ऊर्जा, इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, डिफेंस, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन, ग्रीन हाउस तकनीकी से संबंधित उद्योग को यूपी में लाने का लक्ष्य रखा है।
वहीं ब्राजील और मेक्सिको से फूड प्रोसेसिंग, केमिकल, लॉजिस्टिक, रिटेल, प्लप और पानी, कूड़ा प्रबंधन, निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बात होगी। इजरायल से फार्मास्युटिकल, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, कृषि तकनीकी, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग व जल प्रबंधन और यूएई से नवीनीकृत ऊर्जा, अस्पताल एवं चिकित्सा शिक्षा, टेक्सटाइल, कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग, फुटवियर उद्योग को यूपी में लाने के लिए आकर्षित किया जाएगा।
इसी तरह जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिफेंस और टेक्सटाइल उद्योग यूपी में स्थापित करने के लिए बात होगी। रूस से डिफेंस व एयरोस्पेस, ऊर्जा, आटोमोबाइल और वेंचर केपिटल उद्योग लाने का प्रयास किया जाएगा। थाइलैंड, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया से पर्यटन, शिक्षा, टेक्सटाइल उद्योग लाने पर चर्चा होगी। मारीशस और दक्षिण अफ्रीका से भी इन्हीं उद्योगों को यूपी में लाने पर बात की जाएगी।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post