जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ की औपचारिक घोषणा की। दिल्ली से उन्होंने देशभर के निवेशकों को यूपी में निवेश का न्योता दिया। समिट के कर्टेन रेजर समारोह में विभिन्न देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों और उद्यमियों के सामने योगी ने अपने राज्य में आए ईज आफ डूइंग बिजनेस में सकारात्मक बदलाव का उल्लेख करते हुए यूपी में निवेश की संभावनाओं का शोकेस भी सजाया।
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में सीएम योगी ने जीआइएस-2023 के लोगो का अनावरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज एक प्रगतिशील परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है। प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विजन इस कायाकल्प का प्रमुख स्तंभ है। भारत को पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का देश बनाने के पीएम मोदी के विजन का अनुकरण करते हुए उत्तर प्रदेश ने अपने लिए एक ट्रिलियन डालर का लक्ष्य रखा है।
Video: Jagran TV Live: UP CM Yogi Adityanath ने Varanasi में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा की
विश्व स्तर के नीति निर्धारक लेंगे इस समिट में भाग: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है, ताकि राज्य में उपलब्ध असीम व्यावसायिक अवसरों से देश और दुनिया लाभान्वित हो सके। यह इन्वेस्टर्स समिट वैश्विक औद्योगिक जगत को आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिए एक साझा मंच देने में उपयोगी सिद्ध होगा। सीएम ने उद्यमियों को बताया कि इस तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारक, कारपोरेट जगत के शीर्ष नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल और प्रबुद्धजन भाग लेंगे।
सामूहिक रूप से व्यावसायिक संभावनाओं और सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा। समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार इस समिट के माध्यम से प्रदेश ने 10 लाख करोड़ रुपये के वैश्विक निवेश का लक्ष्य रखा है। अब तक की तैयारियों की जानकारी भी उन्होंने दी। कहा कि आयोजन में भागीदारी के लिए अब तक लगभग 21 देशों ने उत्साह जताया है। नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और मारीशस पार्टनर कंट्री होंगे।
वैश्विक व्यापारिक समुदाय के लिए करेंगे एक मंच तैयार: नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’
प्रदेश सरकार भी 18 देशों और भारत के सात प्रमुख नगरों में रोड शो करेगी। योगी ने नीतियों में किए गए संशोधन और बदलाव की जानकारी दी और दावा किया कि उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण को बेहतर से बेहतर करने का प्रयास लगातार जारी है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने यूपी में निवेशकों को मिलने वाली विशेष सुविधाओं, निवेश की संभावनाओं और विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के विकास का उल्लेख किया।
उन्होंने आगे कहा कि इस फ्लैगशिप इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हम निवेशक समुदाय के बीच उत्तर प्रदेश के निवेश आकर्षण और राज्य के समेकित विकास के अवसर तैयार कर रहे हैं। भारत के विकास की एक नई कहानी लिखने में सहयोग के लिए वैश्विक व्यापारिक समुदाय के लिए एक मंच तैयार करेंगे। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सीआइआइ के वाइस प्रेसीडेंट संजीव पुरी, फिक्की के अध्यक्ष शुभ्र कुमार पंडा ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को दी 755 परियोजनाओं की सौगात, खर्च होंगे 878 करोड़ रुपये
Edited By: Piyush Kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post