शनिवार रात को अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे, भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल घूमे। सार्वजनिक स्थानों पर खड़े होकर सिगरेट का धुआं उड़ाने वालोंं की सीख दी, नशे में वाहन चलाने वालों को पकड़ा। पुलिस टीम होस्टल वाले इलाके में पहुंची और छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनसे बात कर समस्या को समझा और निराकरण किया। पुलिस ने बच्चों को कैरियर बनाने की सीख देते हुए अपना ध्यान उसी तरफ लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्हें नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए नशा से दूर रहने के लिए सीख दी।
इस तरह दी सीख – पालकों ने कैरियर बनाने के लिए भेजा है तो उसे पर ध्यान दें और नशे से दूर रहे। – किसी भी तरह के अपराध में शामिल होने से बचे, इससे कैरेक्टर बचेगा। कोई भी अपराध दर्ज हो गया तो आगे के अवसर खत्म हो जाएंगे।
– आपके साथ अपराध हो रहा है तो चुप नहीं रहे, पुलिस को शिकायत करें। पुलिस आपके साथ सदैव मौजूद है। – सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचे, सावधानी रखे अन्यथा खुद भी अपराध का शिकार हो सकते है।
– अनजान लोगों से दोस्ती और उन पर विश्वास न करें, धोखा हो सकता है। – कहीं भी परेशानी लगे तो पुलिस हेल्पलाइन 7049124445 और भंवरकुआं टीआइ के नंबर 7049108640 पर कॉल करें।
अंंधेरे की समस्या दूर करेगी पुलिस छात्राओं ने इलाके में अंधेरे की समस्या पुलिस के सामने रखी। कुछ आवारा तत्वों की भी शिकायत की जिस पर पुलिस ने कदम उठाने का आश्वासन दिया। नगर निगम से इलाके में स्ट्रीट लगाने की बात एडिशनल डीसीपी ने कहीं ।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post