By: Inextlive | Updated Date: Tue, 29 Nov 2022 23:44:14 (IST)
गोरखपुर रेंज में सभी हिस्ट्रीशीटरों की एक बार फिर दिसंबर माह में वेरिफिकेशन होगा. इस बार अपराध से तौबा कर चुके हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी में थोड़ी ढील दी जाएगी. वहीं ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो लगातार क्राइम में एक्टिव हैं, ऐसे बदमाशों से पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी.
गोरखपुर (ब्यूरो)।अपराध से जुड़े हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी में लगी, पुलिस अब इनकी आय का जरिया पता कर इन्हें आर्थिक रूप से कमजोर करेगी। साथ ही अपराध में एक्टिव हिस्ट्रीशीटर को सपोर्ट करने वाले लोगों पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा।
मुर्दो की निगरानी कर रही थी पुलिस
अगस्त, सितंबर माह में डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ ने गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर में हिस्ट्रीशीटर का वेरिफिकेशन कराया था। जिसमें पुलिस की लापरवाही की पोल खुली थी। पता चला कि 86 मुर्दा हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस निगरानी में लगी थी। बाद में यह बात सामने आई कि कई वर्षों से हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट अपडेट नहीं की गई थी। इसी तरह कई और खामियां मिली। जिसे जांचने के लिए एक बार फिर डीआईजी दिसंबर माह में रेंज के सभी थानों के हिस्ट्रीशीटरों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर का एचएस का आकड़ा
– सितंबर में जारी आकड़े के अनुसार 1540 हिस्ट्रीशीटर का वेरिफिकेशन हुआ।
– इसमे 133 हिस्ट्रीशीटर जेल में बंद हैं।
– 1175 हिस्ट्रीशीटर जमानत पर बाहर हैं।
– 186 हिस्ट्रीशीटर फरार चल रहे हैं।
– मर चुके हैं 46 हिस्ट्रीशीटर.?
पुलिस कर्मी के पास होनी चाहिए ये जानकारी
– हिस्ट्रीशीटर वर्तमान समय में कहां रहा है?
– हिस्ट्रीशीटर वर्तमान में क्या कर रहा है?
– हिस्ट्रीशीटर की आय का स्त्रोत क्या है?
– हिस्ट्रीशीटर अपराध में एक्टिव है कि नहीं?
– हिस्ट्रीशीटर सुधर गया तो क्या कर रहा है?
– अपराध में एक्टिव हिस्ट्रीशीटर को कौन सपोर्ट करता है?
चौरी चौरा में सबसे अधिक एचएस
गोरखपुर में सबसे अधिक चौरी चौरा थाने में 103 एचएस हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बड़हलगंज में 87 एचएस हैं। वहीं सबसे कम एचएस रामगढ़ताल थाने में हैं। यहां कुल 21 एचएस हैं। जबकि कैंट थाने में 31 की हिस्ट्रीशीट खुली है। वहीं इधर सभी थानों द्वारा कई नए अपराधियों की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिनके नाम पुरानी लिस्ट में अभी अपडेट नहीं हुए हैं।
इस थाने में इतने हिस्ट्रीशीटर
थाना हिस्ट्रीशीटर
बड़हलगंज 87
बांसगांव 71
बेलघाट 28
बेलीपार 50
कैंपियरगंज 51
कैंट 31
चौरीचौरा 103
चिलुआताल 69
गगहा 82
गीडा 47
गोला 53
गोरखनाथ 61
गुलरिहा 47
हरपुर-बुदहट 38
झंगहा 83
खजनी 76
खोराबार 57
कोतवाली 47
पीपीगंज 65
पिपराइच 79
राजघाट 49
रामगढ़ताल 21
सहजनवां 38
शाहपुर 47
सिकरीगंज 48
तिवारीपुर 47
उरुवा 45
सितंबर माह में हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट अपडेट की गई थी। जिसमें काफी समय से कई हिस्ट्रीशीटर जो मर चुके थे, वे भी लिस्ट में शामिल थे। जिसे अपडेट किया गया। दिसंबर माह में सभी हिस्ट्रीशीटरों की एक बार फिर वेरिफिकेशन कराया जाएगा। अपराध में एक्टिव हिस्ट्रीशीटरों का आय से लगाए सारा डिटेल जुटाकर उसकी निगरानी सख्ती से कराई जाएगी।
जे रविन्द्र गौड़, डीआईजी
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post