गुना, जागरण टीम। मध्य प्रदेश के गुना जिला मुख्यालय स्थित क्राइस्ट सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रगान के बाद एक छात्र को उसके शिक्षक द्वारा कॉलर पकड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने छात्र का कॉलर पकड़कर उसे लाइन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार एक छात्र ने भारत मां के जयकारे लगाए। इस पर शिक्षक ने छात्र का कालर पकड़कर लाइन से बाहर निकाल दिया। साथ ही कक्षा में नाबालिग छात्र को ढाई घंटे तक जमीन पर बैठाकर प्रताड़ित किया गया। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने स्कूल परिसर में धरना दिया। उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मारपीट व प्रताड़ित करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि जब उसने राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोला तो शिक्षक जस्टिन ने कालर पकड़कर कहा कि भारत माता की जय वह अपने घर पर कहे। उधर, छात्र को कक्षा शिक्षक जस्मीना खातून ने भी ढाई घंटे तक जमीन पर बैठाकर प्रताड़ित किया। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे को प्रताड़ित करने वाले दोनों शिक्षकों के साथ ही स्कूल प्रशासन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा न हो, इसको लेकर भी हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ें- MP News: सिंचाई परियोजना छह साल से अधूरी, कंपनी पर राजद्रोह का केस करवाने के निर्देश
MP News: लोन एप से वसूले दो सौ करोड़ रुपये विदेश भेजने की जांच ईडी को सौंपने की तैयारी
Edited By: Mohammed Ammar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post