Publish Date: | Sat, 19 Nov 2022 01:40 AM (IST)
Gwalior BJP News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दल मुद्दों पर धार रख रहे हैं। कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में उतरने के लिये मानसिक तैयार किया जा रहा है। भाजपा ने इस बार का विधानसभा चुनाव इंटरनेट मीडिया पर लड़ने के लिये तैयारी शुरु कर दी है। पार्टी के नीति निर्धारकों का मानना है कि इंटरनेट मीडिया पहुंच घर-घर के साथ प्रत्येक मतदाता तक है। इंटरनेट मीडिया पर विरोधियों द्वारा उठाये जाने सवालों के जवाब देने व प्रभावी ढंग से पार्टी की बात को रखने के लिये आइटी सेल द्वारा सुघोष अभियान के तहत तहत प्रत्येक बूथ से दो कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया की तकनीक का प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य रखा है। जिले में 1725 बूथ है। भाजपा के अभियान के तहत 3450 इंटरनेट मीडिया योद्धा तैयार किये जाएंगें।
सुघोष अभियान को सफल बनाने के लिये दो दिन पूर्व आइटी सेल की बैठक महानगर इकाई के अध्यक्ष अभय चौधरी की मौजूदगी में हुई। बैठक में आइडी सेल के प्रदेश सह संयोजन प्रभारी अभिनंदन त्यागी ने बैठक में मौजूद लोगों को इंटरनेट मीडिया के महत्व को समझाया। उनका कहना था कि वैसे तो हर कार्यकर्ता को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य प्लेटफार्मों पर सक्रिय होकर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखने के साथ ही विरोधियों के सवालों के जवाब भी विचारधार के अनुरूप देना चाहिये। इसके लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ इतिहास की जानकारी होना जरूरी है।
हर व्यक्ति के हाथ में है मोबाइल, और इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय- भाजपा के नीति निर्धारकों का मानना है कि प्रदेश में नवागत मतदाताओं से लेकर बुजुर्गों के हाथ में स्मार्ट मोबाइल है। इंटरनेट मीडिया पर 90 प्रतिशत अधिक लोग सक्रिय हैं। इसलिये अगले चुनाव में इंटरनेट मीडिया चुनाव की जंग का सबसे बड़े मैदान होगा। इस मैदान पर लड़ने के लिये तकनीकी रूप से दक्ष होना जारूरी है। इसलिये पार्टी कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया के युद्धाओं तैयार करने के लिये प्रशिक्षण दे रही है। महानगर इकाई के अध्यक्ष अभय चौधरी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर चुनावी जंग को लड़ने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को मानसिक व तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा रहा है।
Posted By: anil tomar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post