ब्रजघाट में बना एम्यूजमेंट पार्क में भरा पानी। – फोटो : GARH
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दो दिन में ही बंद हुआ मनोरंजन पार्क, झूले खा रहे जंग गढ़मुक्तेश्वर। गंगानगरी में पर्यटन को बढ़ाने देने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से तैयार किए गए मनोरंजन पार्क पर ताला लटका हुआ है। जबकि डीएम मेधा रूपम ने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान पार्क को खोलने के निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद पार्क केवल दो दिन के लिए खुला, लेकिन उसके बाद से आज तक बंद ही पड़ा है। वहीं, पार्क में लगे झूले भी जंग खा रहे हैं। ब्रजघाट में तीन करोड़ 11 लाख से मनोरंजन पार्क बनाया गया था, जिसमें बच्चों के लिए झूले, फव्वारे, फुलवाड़ी आदि लगाए गए थे। डीएम के आदेश पर पार्क तो खोला गया, लेकिन दो दिन बाद ही उसको बंद कर दिया गया। जो आज भी बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करोड़ों की लागत से तैयार किए गए पार्क का कोई लाभ नहीं है। क्योंकि वहां पर गंदगी फैली हुई है, फव्वारे की जगह पर गंदा पानी जमा है। जिससे वहां पर जाने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ सकता है। पार्क में लाखों की लागत से लगाए गए अच्छे झूले जंग खा रहे हैं। क्योंकि पार्क बंद रहता है। उपयोग में न आने के कारण झूले समेत अन्य स्थान गंदगी से अटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग होता साफ साफ नजर आ रहा है। (संवाद) फुलवाड़ी की जगह उगी झाड़ियां पार्क की देखरेख में लापरवाही बरतने के कारण गंदगी का ढेर लगा है। जहां पर फुलवाड़ी होनी चाहिए, वहां पर झाड़ियां उगी हुई हैं। अधिकारियों की अनदेखी के चलते पार्क की हालत बदतर होती जा रही है। करोड़ों रुपये लगाए तो गए हैं, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। कोट- पर्यटन विभाग के अधिकारी को पत्र भेजकर पार्क को खुलवाया जाएगा। साथ ही गंगानगरी में आने वाले लोगों को पार्क जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे वहां पर रोजगार का अवसर मिले और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। – प्रहलाद सिंह, एसडीएम
ब्रजघाट में बनाया गया एम्यूजमेंट पार्क में लगे झूले खा रहे जंग और रहे अनावश्यक झाड़ियां।– फोटो : GARH
दो दिन में ही बंद हुआ मनोरंजन पार्क, झूले खा रहे जंग
गढ़मुक्तेश्वर। गंगानगरी में पर्यटन को बढ़ाने देने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से तैयार किए गए मनोरंजन पार्क पर ताला लटका हुआ है। जबकि डीएम मेधा रूपम ने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान पार्क को खोलने के निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद पार्क केवल दो दिन के लिए खुला, लेकिन उसके बाद से आज तक बंद ही पड़ा है। वहीं, पार्क में लगे झूले भी जंग खा रहे हैं।
ब्रजघाट में तीन करोड़ 11 लाख से मनोरंजन पार्क बनाया गया था, जिसमें बच्चों के लिए झूले, फव्वारे, फुलवाड़ी आदि लगाए गए थे। डीएम के आदेश पर पार्क तो खोला गया, लेकिन दो दिन बाद ही उसको बंद कर दिया गया। जो आज भी बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करोड़ों की लागत से तैयार किए गए पार्क का कोई लाभ नहीं है। क्योंकि वहां पर गंदगी फैली हुई है, फव्वारे की जगह पर गंदा पानी जमा है। जिससे वहां पर जाने वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ सकता है।
पार्क में लाखों की लागत से लगाए गए अच्छे झूले जंग खा रहे हैं। क्योंकि पार्क बंद रहता है। उपयोग में न आने के कारण झूले समेत अन्य स्थान गंदगी से अटे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग होता साफ साफ नजर आ रहा है। (संवाद)
फुलवाड़ी की जगह उगी झाड़ियां
पार्क की देखरेख में लापरवाही बरतने के कारण गंदगी का ढेर लगा है। जहां पर फुलवाड़ी होनी चाहिए, वहां पर झाड़ियां उगी हुई हैं। अधिकारियों की अनदेखी के चलते पार्क की हालत बदतर होती जा रही है। करोड़ों रुपये लगाए तो गए हैं, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कोट-
पर्यटन विभाग के अधिकारी को पत्र भेजकर पार्क को खुलवाया जाएगा। साथ ही गंगानगरी में आने वाले लोगों को पार्क जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे वहां पर रोजगार का अवसर मिले और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। – प्रहलाद सिंह, एसडीएम
ब्रजघाट में बनाया गया एम्यूजमेंट पार्क में लगे झूले खा रहे जंग और रहे अनावश्यक झाड़ियां।– फोटो : GARH
इस बारे में चर्चा post