हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है गिलक्रिस्ट के नाम
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. एडम का जन्म आज ही के दिन 14 नवंबर 1971 को बेलिंगन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. उन्हें क्रिकेट जगत में ‘गिली’ के नाम से भी जाना जाता है.
गिलक्रिस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में किया था. वह इस मैच में मात्र 22 गेंदों में 18 रन बना सके थे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एक नजर डालते हैं एडम गिलक्रिस्ट के उपलब्धियों पर.
टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सौ छक्के जड़ने वाला पहला बल्लेबाज था. 2007 में उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया था. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर छक्का जड़ टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. अभी फिलहाल न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (107) लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
PAK vs ENG Final: जॉस बटलर ने 3 खिलाड़ियों को दिया वर्ल्ड कप जीत का श्रेय, बेन स्टोक्स को ऐसे किया Thanks
VIDEO: ‘जॉस द बॉस’ को आउट कर रऊफ ने मचाई खलबली, पाकिस्तानी टीम में फूंक दी जान
मेलबर्न की तेज पिच पर आदिल राशिद की घूमती गेंदों का कमाल, देखें VIDEO, कैसे फंसे बाबर आजम
सबसे ईमानदार क्रिकेटरों में से एक
गिलक्रिस्ट को दुनिया का सबसे ईमानदार क्रिकेटर भी कहा जाता है. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2003 के विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में एडम गिलक्रिस्ट के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाज ने जोरदार अपील की थी. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था. गिलक्रिस्ट इस बात को जानते थे कि वो आउट है. इसलिए वह अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बावजूद पवेलियन की ओर लौट गए थे. इसी कारण से उन्हें सबसे ईमानदार क्रिकेटर कहा जाता है.
3 बार रहे वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा
एडम गिलक्रिस्ट 3 बार चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हैं. 1999 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में आसानी से जीत गया था. 2003 के विश्व कप में भारत के खिलाफ गिलक्रिस्ट ने फाइनल मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ा था. वही 2007 के वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. श्रीलंका के खिलाफ 2007 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ दिया था. उन्होंने 104 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी. वह इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adam gilchrist, Australian cricketer, Cricket australia, On This Day
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 07:00 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post