Heritage Villages of India: घूमना-फिरना किसे नहीं पसंद होता. लेकिन, जब भी बात घूमने की आती है तो आमतौर पर लोग या तो विदेश घूमने की ख्वाहिश रखते हैं या फिर बड़े-बड़े शहर जाना चाहते हैं. कम ही ऐसे लोग हैं, जो गांव घूमने की ख्वाहिश रखते हों, जबकि यहां असली भारत दर्शन होते हैं. हालांकि, भारत में शहरों से दूर ऐसी कई जगहें हैं या कहें ऐसे कई गांव हैं, जो आम गांवों से बेहद अलग हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आप बड़े शहरों की ओर रुख करना भूल जाएंगे.
प्रागपुर, हिमाचल प्रदेश
क्या आप जानते हैं कि प्रागपुर भारत का सबसे पहला हेरिटेज गांव है? जी हां, हेरिटेज विलेज की स्थापना 16वीं शताब्दी के आखिरी में कांगड़ा जिले के जसवान शाही परिवार की राजकुमारी प्राग ने की थी और इन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम प्रागराज रखा गया था. खूबसूरत दुकानें, पत्थर की सड़कें और किले जैसे घर, विलाओं को देखने दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं. यहां के लोगों ने आज भी गांव की वास्तुकला को बरकरार रखा है.
गरली, हिमाचल प्रदेश
गरली, प्रागपुर से ज्यादा दूर स्थित नहीं है. इस गांव की खासियत है इसका फ्यूजन वास्तुकला. गरली में खूबसूरत हवेलियां कभी धनी व्यापारियों के घर हुआ करती थीं. यहां की वास्तुकला में यूरोपीय प्रभाव भी दिखाई देता है. यहां का शैटो प्रसिद्ध हेरिटेज होटलों में से एक है.
बिना वीजा घूमना चाहते हैं विदेश तो इन देशों की करें सैर, फ्री में मिलेगी एंट्री, देखें लिस्ट
किसामा, नागालैंड
नागालैंड के किसामा गांव के बारे में सुना है आपने? ये भी देश के सबसे फेमस हेरिटेज गांवों में से एक है. यह गांव अपने हॉर्नबिल महोत्सव के लिए खासा प्रसिद्ध है. यह कोहिमा की राजधानी शहर से सिर्फ 12 किमी दूर स्थित है. यहां टोटेम पोल्स से लेकर मोरंग्स, तक यहां आपको सब देखने को मिल जाएगा.
खासी, मेघालय
मावफलांग में स्थित खासी हेरिटेज विलेज, घूमने सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. यह मावफलांग सेक्रेड फोरेस्ट के ठीक सामने स्थित है और मेघालय की राजधानी शिलांग से सिर्फ 25 किमी दूर है. बता दें कि इस गांव का निर्माण मेघालय की प्रमुख जनजातियों में से एक खासी लोगों की पारंपरिक जीवन शैली को प्रदर्शित करने के इरादे से किया गया था.
रीक, मिजोरम
रीक त्लांग या रीक हेरिटेज विलेज, मिजोरम के ममित जिले में स्थित है. खूबसूरत वादियों और प्रकृति की गोद में बसा रीक गांव बेहद खूबसूरत है. यहां आप पारंपरिक मिजो झोपड़ियों और और स्थानीय जीवन का अनुभव ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 07:00 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post