Iit Kanpur Will Develop 15 Startups In The Company – Iit Kanpur: 15 स्टार्टअप होंगे कंपनियों में विकसित, डीएसटी का मिलेगा सहयोग, इन क्षेत्रों से जुड़े हैं स्टार्टअप
भारत सरकार के निर्देश पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ देश के 15 स्टार्टअप को कंपनियों में विकसित करेंगे। इन स्टार्टअप को फंड से लेकर अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराई जाएगी। इनका चयन निर्माण एसिलेटर प्रतियोगिता के तहत विभिन्न बिंदुओं पर परखने के बाद किया गया है। इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक स्टार्टअप ने आवेदन किया है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीएसटी ने आईआईटी के साथ मिलकर निर्माण एसिलरेटर प्रोग्राम 2022 का आयोजन किया। संस्थान के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा के मुताबिक प्रतियोगिता में आए हुए आवेदनों में टॉप 15 स्टार्टअप का चयन किया गया है। इसमें सप्त कृषि, नोवा बिल्ड, एक्सयूरॉन डॉट एआई, एलसीबी फर्टिलाइजर, फॉर्मोलॉजी, प्रोमीट लेनेक टेक, प्राइमरी हेल्थटेक, क्लिमेक लैब्स जैसे स्टार्टअप शामिल हैं।
इन स्टार्टअप की कमियों को वैज्ञानिक फंड व तकनीक से दूर करेंगे। साथ ही, भारत सरकार भी इन स्टार्टअप को बढ़ावा देने में पूरी मदद करेगी। इसमें कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप हैं। यह स्टार्टअप समाज में बड़ा बदलाव लाने का काम करेंगे।
विस्तार
भारत सरकार के निर्देश पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) और आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ देश के 15 स्टार्टअप को कंपनियों में विकसित करेंगे। इन स्टार्टअप को फंड से लेकर अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराई जाएगी।
इनका चयन निर्माण एसिलेटर प्रतियोगिता के तहत विभिन्न बिंदुओं पर परखने के बाद किया गया है। इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक स्टार्टअप ने आवेदन किया है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए डीएसटी ने आईआईटी के साथ मिलकर निर्माण एसिलरेटर प्रोग्राम 2022 का आयोजन किया।
संस्थान के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा के मुताबिक प्रतियोगिता में आए हुए आवेदनों में टॉप 15 स्टार्टअप का चयन किया गया है। इसमें सप्त कृषि, नोवा बिल्ड, एक्सयूरॉन डॉट एआई, एलसीबी फर्टिलाइजर, फॉर्मोलॉजी, प्रोमीट लेनेक टेक, प्राइमरी हेल्थटेक, क्लिमेक लैब्स जैसे स्टार्टअप शामिल हैं।
इस बारे में चर्चा post