नई दिल्ली. अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2022 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. वहीं, आईएमएफ का मानना है कि 2023 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.1 फीसदी की दर से बढ़ेगी. वृद्धि दर का अनुमान घटाए जाने के बावजूद भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा. आईएमएफ ने कहा है कि दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका, चीन और यूरो एरिया की ग्रोथ रेट सुस्त बनी रहेगी. इंटरनेशनल फंड के अनुसार, वैश्विक मुद्रास्फीति इस साल 9.5 फीसदी तक जाकर नीचे आना शुरू होगी और 2024 तक 4.1 फीसदी पर आ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 19:06 IST
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post