नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप (India vs Australia Warm-up Match) के अपने पहले ऑफिशियल वॉर्मअप मैच में आज (सोमवार) मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) की आतिशी अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने 30 रन देकर चार विकेट झटके. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 15 और सदाबहार बल्लेबाज विराट कोहली ने 19 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन.
वहीं, भारत की तरफ से 11 खिलाड़ी बल्लेबाजी और इतने ही खिलाड़ी गेंदबाजी करेंगे. यानी सभी को मौका मिलेगा.
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Warm Up Match) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म-अप मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर यानी सोमवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus T20) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म अप मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के पॉपुलर ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.
कितने बजे से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Warm Up Match) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म अप मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह वार्म अप मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले 9 बजे किया जाएगा.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने वाले वॉर्म अप मैच का लाइव टेलिकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने वाला वॉर्म अप मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डीज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए news18 पर आ सकते हैं.
इससे पहले पहले भारत ने पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे जहां उसे एक में जीत और एक में हार मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में है. ऑस्ट्रेलिया को हाल में इंग्लैंड ने उसी के घर में टी20 सीरीज में 2-0 से पराजित किया था. एरॉन फिंच की कप्तानी वाली कंगारू टीम अपने घर में खेल रही है.
लय हासिल करने उतरेंगे मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मुकाबले के जरिए अपनी लय को हासिल करने के इरादे से मैदान में उतर सकते हैं. शमी एक साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 में भारत की तरफ से खेलने उतरेंगे. आखिरी बार इस फॉर्मेट में वह नवंबर 2021 में नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में ही खेलने उतरे थे. 2022 में वह एक भी टी20 में भारत के लिए खेलने नहीं उतरे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, एरॉफ फिंच, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, नाथन एलिस और जोश हेजलवुड.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post