विशेष संवाददाता, मेलबर्न। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 में शानदार फार्म में चल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि वह किसी एक बल्लेबाज को ज्यादा महत्व नहीं देंगे और सभी खिलाड़ियों के लिए रणनीति बनाएंगे। बाबर आजम ने कहा कि हमारे पास सिर्फ सूर्यकुमार यादव के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय खिलाड़ी के लिए योजना है। हम आशा करते हैं कि अपनी रणनीति को सही से लागू कर सकें।’
पाकिस्तानी कप्तान ने अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए शान मसूद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सभी टेस्ट पास कर लिए हैं। बाबर ने कहा, ‘शान मसूद चोट से उबर गए हैं और उन्होंने सभी टेस्ट पास किए हैं। पिच पिछले दो दिन से कवर थी, लेकिन हमारे दिमाग में इस मैच को लेकर अंतिम एकादश तय है।’ भारत के विरुद्ध मैच में वर्षा होने की संभावना है और ऐसा होने पर मैच छोटा भी हो सकता है। इसे लेकर बाबर ने कहा, ‘मैच के दौरान जो भी स्थिति बनेगी, उसके लिए हम तैयार हैं, लेकिन प्रशंसक की दृष्टि से देखें तो पूरा मैच होना बेहतर होगा।’
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं अंतिम एकादश को लेकर विकल्प खुले रखना चाहता हूं। हम अंतिम एकादश चुनने का एक ही तरीका नहीं रखना चाहते। हम इसे लेकर खुला रवैया रखना चाहते हैं। हर मैच में एक या दो खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिए तैयार हैं। हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है। यहां आने से काफी पहले यह संदेश दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैच अप के लिए एक या दो खिलाडि़यों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिये तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘कई बार आपको लगता है कि यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे बदलना नहीं चाहिए। दूसरी ओर मैच अप पर भी ध्यान देना है तो दोनों विकल्प पर गौर करना होगा। मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे। हमने काफी आंकड़ों का भी विश्लेषण किया है कि इस समय आस्ट्रेलिया में सफलता किस तरह से मिल सकती है।’ रोहित ने कहा, ‘यह सही है कि हमने नौ साल से आइसीसी ट्राफी और इस स्तर के टूर्नामेंट में सफलता हासिल नहीं की है। यह हमारे खिलाड़ियों के दिमाग में है, लेकिन इसके बारे में सोचने से ज्यादा जरूरी यह है कि हम उस काम को करे जो हमारे हाथ में है। मेरा व्यक्तिगत विश्वास है कि अगर आप अतीत के बारे में बहुत अधिक सोचते हैं, तो मुझे लगता है कि आप वर्तमान पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। ऐसे में वर्तमान पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।’
Edited By: Sanjay Savern
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post