प्रयागराज, जेएनएन। इंदिरा मैराथन आज सुबह 6.33 बजे शुरू हो चुकी है। ऐतिहासिक आनंद भवन से खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मैराथन का शुभारंभ किया। इसके पूर्व खेल मंत्री व व खेल निदेशक आरपी सिंह ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया। 42.195 किमी की इंदिरा मैराथन महिला व पुरुष वर्ग की आयोजित की गई है।
इस बार 37वीं इंदिरा मैराथन : उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर आज 19 नवंबर को प्रयागराज में प्रतिवर्ष इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस बार 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन हो रहा है।
कुछ घंटों में पता चलेगा कौन बना विजेता : इंदिरा मैराथन में देश भर के महिला व पुरुष धावक भाग ले रहे हैं। कुछ घंटों में ही पता चल जाएगा कि विजेता कौन बनेगा। इस बार मैराथन में भाग लेने वाली बेली अप्पा, निरमाबेन, ओलंपियन सुधा सिंह, ओलंपियन गोपी टी पर सबकी नजर है।
इंदिरा मैराथन में 1000 धावक दौड़ रहे : 37वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय धावकों समेत करीब 1000 धावक दौड़े रहे हैं। दोपहर 2.30 बजे समापन और पुरस्कार वितरण समारोह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा।
Edited By: Brijesh Srivastava
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post