Publish Date: | Fri, 21 Oct 2022 04:23 PM (IST)
Indore ke Shilpi : हंसराज जैन। देश-दुनिया में इंदौर की पहचान कभी कपड़ा मिलों से थी। यहां के क्लाथ मार्केट मर्चेट एसोसिएशन की गिनती देश के बड़े संस्थानों में होती थी। कपड़ा कारोबार से जुड़ी इस संस्था के पदाधिकारी न सिर्फ कपड़ा व्यवसाय में इंदौर को स्थापित करने में योगदान देते रहे, बल्कि शिक्षण और चिकित्सा संस्थानों के रूप में भी शहर को अच्छी संस्थाओं की सौगात दी।
महाराजा तुकोजीराव होलकर क्लाथ मार्केट मर्चेट एसोसिएशन की कमान संभालने वाले हंसराज जैन अभी भी शहर की बेहतरी और प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। बीते एक दशक में उन्होंने नए क्लाथ मार्केट के लिए न सिर्फ प्रयास किए बल्कि उसे मूर्त रूप भी दे दिया। आजादी के पूर्व से ही कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हंसराज जैन ने भी अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया और कारोबार के साथ सेवा-सरोकार के क्षेत्र में भी काम करते रहे। कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए जैन ने शहर के कपड़ा बाजार को कैसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाए, इसी सोच के साथ कार्य किया।
जैन ने प्रयास कर 2014 में केसरबाग में देवी अहिल्या न्यू क्लाथ मार्केट शुरू करवाया। 46 एकड़ में फैले इस नए बाजार में 150 कारोबारियों ने सहमति दी और 70 व्यापारियों ने काम भी शुरू कर दिया है। इस बाजार में करीब 450 करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है। एसोसिएशन ने बैंकिंग क्षेत्र में भी काम किया। इंदौर क्लाथ मार्केट कोआपरेटिव बैंक में अब 16 हजार सदस्य हो चुके हैं।
व्यापारियों ने किया सहयोगी
आजादी के बाद कपड़ा व्यापारियों को संगठित करने को लेकर बना संगठन बाद में सामाजिक दायित्व निभाने को लेकर व्यापारियों को एकजुट करने में जुट गया। जैन ने व्यापारियों को इस बात के लिए भी सहमत किया कि कारोबार के साथ हम अपने शहर को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाएं। शुरुआत वैष्णव विद्यालय से हुई। 1960 में क्लाथ मार्केट कन्या विद्यालय शुरू किया गया। एसोसिएशन ने प्रबंधन, कानून और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले कालेज खड़े किए। क्लाथ मार्केट ब्रोकर एसोसिएशनबाल विनय मंदिर छत्रीबाग व श्री देवी अहिल्या शिशु मंदिर स्कूल भी संचालित कर रहा है। आयुर्वेद चिकित्सालय और क्लाथ मार्केट अस्पताल भी संचालित हो रहा है।
( हंसराज जैऩ, महाराजा तुकोजीराव होलकर क्लाथ मार्केट मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं)
Posted By: Hemraj Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post