Publish Date: | Sun, 23 Oct 2022 12:58 PM (IST)
Indore News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वर्तमान में इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है और उसके साथ ही सायबर अपराध का दायरा भी बढ़ा है। आम आदमी इंटरनेट का उपयोग तो कर रहा है, लेकिन सतर्कता व सुरक्षा उपायों से अनभिज्ञ है। सायबर अपराधी सायबर स्पेस का असुरक्षित ढंग से उपयोग करने वाले को निशाना बनाते हैं। इसके लिए वे स्पैम ईमेल, फिशिंग, वायरस, फर्जी काल, बुलिंग, स्टाकिंग, ग्रुमिंग, सोशल साइट्स पर पहचान छुपाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर संपर्क स्थापित कर घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन सबसे बचने के लिए जागरूक व सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक व सतर्क करें।
यह बात इंदौर के एक निजी विद्यालय में ‘सायबर सुरक्षा व जागरूकता’ विषय पर हुए सेमिनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. वरुण कपूर ने कही। शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया का उपयोग सावधानी से करना चाहिए। कभी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें। इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और प्रलोभन से बचें। अनजान एप को डाउनलोड न करें। डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओटीपी साझा न करें।
सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग न करें – कपूर ने कहा कि सार्वजनिक वाईफाई का उपयोग न करें अन्यथा वाईफाई के माध्यम से आपके खाते या निजी जानकारी चुराई जा सकती है। केवाईसी के नाम पर दस्तावेज व निजी जानकारी किसी को न दें। निजी वाईफाई के पासवर्ड को बदलते रहें। ई-मेल, इंटरनेट मीडिया अकाउंट को कार्य के बाद लागआउट जरूर करें। इंटरनेट मीडिया और वित्तीय लेनदेन के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं। एंटीवायरस एप्लीकेशन को अपडेट रखें।
महिलाएं ज्यादा सतर्क रहें – ज्यादातर महिलाएं सायबर स्टाकिंग की शिकार होती हैं। यदि किसी अपरिचित व्यक्ति के द्वारा उन्हें बार-बार अनावश्यक रूप से फोन, ई-मेल, इंटरनेट मीडिया व चेट रूम के माध्यम से परेशान किया जाता है तो उन्हें तुरंत उसकी शिकायत थाने में करनी चाहिए। कार्यशाला में विद्यालय के निदेशक सागर पटेल, प्राचार्या रेशमा जुनेजा ने डा. कपूर का स्वागत किया। संचालन मेघना येवलेकर ने किया।
Posted By: Hemraj Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post