जासं, बेरमो : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के तीन आवास में आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को दबिश दी। उनके बेरमो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर सहित रांची व पटना स्थित आवास में भी छापेमारी की जा रही। बेरमो स्थित आवास में कुल नौ गाड़ियों से टीम सुबह लगभग सात बजे पहुंची, जिसमें शामिल रांची व धनबाद के करीब तीन दर्जन विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में पांच ने कोयला व्यवसायी अजय सिंह के घर में और शेष ने विधायक सिंह के आवास में प्रवेश कर व बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर लोगों के अंदर जाने-आने पर रोक लगा दी। टीम का नेतृत्व आयकर विभाग के उपनिदेशक आशीष कुमार कर रहे। जब टीम ने बेरमो स्थित आवास में दबिश दी, तब विधायक अनूप सिंह यहां नहीं थे। बताया जा रहा कि वह रांची में हैं। छापेमारी की सूचना मिलते ही विधायक के सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के समक्ष जुट गए और धरना देकर विरोध जता रहे।
कोयला व्यवसाय के दस्तावेजों को खंगाल रही टीम : विधायक अनूप सिंह के बेरमो स्थित आवास के समीप स्थित जिस कोयला व्यवसायी अजय सिंह के आवास में छापेमारी की जा रही है, वह विधायक सिंह के रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा कि उनके कोयला व्यवसाय के दस्तावेजों को टीम खंगाल रही है। वहीं, विधायक सिंह के आवास में अन्य कागजातों के साथ ही उनके छोटे भाई सह कांग्रेस पार्टी के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव की आउटसोर्सिंग कंपनी के कागजातों को भी खंगाले जाने की जानकारी मिली है।
एक वाहन पर लगा था राजनीतिक दल का स्टीकर : आयकर विभाग की टीम की गाड़ियों में एक पर वीआइपी पार्किंग एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के कार पास का स्टीकर लगा हुआ था, जिसे देखकर विधायक के समर्थकों ने आपत्ति जताई तब आयकर अधिकारी ने ड्राइवर को कहकर वह स्टीकर हटवा दिया। उस दौरान नगर परिषद फुसरो के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस छापेमारी में किसी राजनीतिक दल के वाहन का उपयोग होने से प्रमाणित होता है कि यह कार्रवाई उसी पार्टी के इशारे पर की जा रही है।
Edited By: Atul Singh
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post