Publish Date: | Sun, 23 Oct 2022 01:51 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पनागर थाना क्षेत्र में विगत पांच अक्टूबर को फायनेंस कंपनी के एजेंट सत्यम सिंह लोधी की आंख में मिर्च डालकर 76 हजार रुपये एवं मोबाइल लूट लिया था। वारदात बिछुआ एवं बढैयाखेड़ा के बीच मेन रोड पर हुई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। छीने हुये रुपयों में से नकद चार हजार रुपये, एक मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर ली है। आरोपितों के नाम रमन चौबे (18) निवासी ग्राम सेमरा छक्कर थाना पथरिया जिला दमोह, पुष्पेन्द्र लोधी (23) निवासी मुस्की बाबा दमोह एवं सोहन सिंह लोधी (21) निवासी मुस्की बाबा दमोह बताए गए हैं। तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। लूट की रकम आपस में बांट ली थी।
पटाखे जब्त, आरोपित गिरफ्तार
जबलपुर। बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले एक आरोपित को पनागर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बरौदा चौराहा में ग्राम बम्हनौदी निवासी सत्यम पटेल पटाखा लेकर बैठा था। उससे पटाखा विक्रय करने के दस्तावेज मांगे गए। वह दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने पटाखे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने काटी जेब
जबलपुर। बरगी स्टेशन रोड निवासी आशु सेन कटिंग सैलून चलाता है। शुक्रवार को वह बरगी बाजार गया था। वहां पर किसी ने उसकी जेब काटी और पर्स चोरी कर लिया। पर्स में एक हजार 170 रुपये व कुछ दस्तावेज रखे थे। आशु ने एक महिला पर जेब कटी का संदेह जताया है। पुलिस हुलिया के आधार पर महिला की तलाश कर रही है।
घर से पार हो गए नकदी रुपये
जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में जेजे कांप्लेक्स निवासी डेजी रानी पांडे के घर में चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि 35 हजार रुपये और जमीन संबंधी दस्तावेज एक डिब्बा में रखे थे। विगत 16 अक्टूबर को वह डिब्बा चोरी हो गया। गोरखपुर पुलिस ने शनिवार को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी का संदेह काम करने वाली बाई पर जताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Posted By: Jitendra Richhariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post