Publish Date: | Fri, 28 Oct 2022 08:14 PM (IST)
जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी कालेजों में करियर मार्गदर्शन योजना के तहत आयोजित रोजगार एवं करियर मेले में 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिला है। इसमें जबलपुर संभाग में 600 युवाओं को नौकरी मिली है तथा 226 युवाओं ने स्वरोजगार प्रारंभ किया है। यह जानकारी संभागीय विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के नोडल अधिकारी डा.अरूण शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना में प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में विभिन्ना संभागों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2021-22 तथा 22-23 में महाविद्यालयों के 21315 विद्यार्थियों ने बैंकिंग, फार्मा, कोरियर सर्विस, माइक्रो फायनेंस एवं स्माल फाइनेंस सेक्युरिटी सेवा, बायो टेक्नोलाजी, एग्रोटेक, टेक्सटाइल, वर्धमान, यार्न, अल्ट्राटेक, ब्रिज स्नों पीथमपुर, टीसीएस,विप्रो, सिप्ला आदि अशासकीय संगठित और असंगठित क्षेत्रों में रोजगार हासिल किया है। साथ ही 3595 विद्यार्थियों ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। ज्ञात हो कि इस योजना के माध्यम से महाविद्यालयों में स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी इसके पश्चात अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। ऐसे ही प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया है। इसमें ब्यूटी पार्लर बुटीक, केक निर्माण, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, मछली पालन तथा वनोपज से संबंधित व्यवसाय शामिल हैं।
पुरानी पेंशन को लेकर आयोजित आमसभा
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुरानी पेंशन फिर से लागू किए जाने को लेकर देश भर में मांग उठ रही है। जब-तब आंदोलनों के माध्यम से सरकारों का ध्यान भी खींचे जाने का प्रयास किया जाता है। इसी कड़ी में मैराथन दौड़ के माध्यम से ओपीएस का समर्थन करने का प्रयास किया जा रहा है। आइएफएएनपीएस ने इस आयोजन को नैतिक समर्थन का ऐलान करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों से इस आयेजन में भाग लेने के लिए कहा है।
श्रमिक संगठनों का कहना है देश के चार राज्य पुरानी पेंशन को लागू कर चुके हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश में भी इस तरह का फैसला लिया जाना चाहिए। छह अक्टूबर को विद्यानगर जीसीएफ से आयोजित मैराथन दौड़ के बाद ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के मैदान में ओपीएस के समर्थन में आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और आइएफएएनपीएस के अध्यक्ष अमरीश सिंह हिस्सा ले रहे हैं। ओपीएस आंदोलन से जुड़े परमानंद डेहरिया, नीरज त्रिपाठी, हिमांशु कुमार, बीरबल कुमार, मुकेश कुमार, आशीष तिवारी, राकेश जायसवाल, गोपाल मीणा, प्रमोद त्रिपाठी, सीताराम सिलावट, वीएफजे के असीम दुबे, राम निवास, बलवीर भदौरिया, सीओडी से अरविंद मंडल, डीएस परमार, दीपक लहरी, 506 वर्कशाप से विकास यादव, दुर्गेश केवट, रेलवे से राय साहब यादव और राज्य सरकार के कर्मचरी संतोष झारिया, आरएन कुशवाहा, आलोक गुप्ता ने इस आमसभा में शामिल होने की अपील की है।
Posted By: Jitendra Richhariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post