Publish Date: | Fri, 04 Nov 2022 09:59 PM (IST)
जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अधारताल फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शनिवार को करीब चार घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। दरअसल, स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में बाधक बने बिजली के खंभों को हटाया जाना है। जिसके चलते अधारताल फीडर से सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 बजे विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। जबलपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अधारताल बिरसा मुंडा चौराहे से महाराजपुर तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण में बाधक खंभों को हटाया जाना है। ताकि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। लिहाजा सुबह 8:30 से दोपहर12:30 बजे तक अधारताल फीडर में विद्युत अवरोध रहेगा। मिल्क स्कीम, अधारताल मुख्य मार्ग, कुरैशी मार्बल सहित आस-पास के अन्य क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने कहा कि लोगों की असुविधा को देखते हुए काफी समय पहले से इस कार्य की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यही कारण है कि खंभों को हटाने का निर्णय लिया गया है।
तकनीकी विंग के लिए कंप्यूटर जानकारों से मांगे आवेदन
जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर तकनीक को बढ़ाने के लिए तकनीकी विंग का गठन करने का निर्णय लिया है। विभिन्ना प्रशासनिक तथा अकादमिक गतिविधियों के संचालन के लिए आनलाइन माड्यूल विकसित हो रहे हैं, ऐसे विभागीय कार्य के लिए तकनीकी जानकारों की आवश्यकता जाहिर की गई है। विभाग ने स्कूलों में कार्यरत कर्मियों को विंग में शामिल होने का मौका दिया है। विभाग ने संचालनालय के तकनीकी विंग में कार्य करने के लिए ऐसे शिक्षक जो एमटेक, एमएससी सीएस, आइटी, एमसीए, बीई, बीटेक, बीएससी सीएस, आइटी अथवा बीसीए की शैक्षणिक योग्यता रखते हो और आइटी के कार्य में रुचि रखते हो उन्हें आवेदन करने का मौका दिया है। आवेदक 16 नवंबर तक इसके लिए विमर्श पोर्टल पर जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
Posted By: Jitendra Richhariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post