सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से एसी कोच में आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन 20 मिनट उरई स्टेशन पर खड़ी रही। तकनीकी स्टाफ ने कोच में आई खराबी को दूर किया। बुधवार की सुबह 2:32 बजे पुष्पक एक्सप्रेस उरई स्टेशन पर आकर रुकी। निर्धारित दो मिनट के स्टापेज के बाद ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी एसएस डीके व्यास ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिया लेकिन ट्रेन नहीं बढ़ी।
पता चला कि ट्रेन के एसी कोच में दिक्कत है। इस पर चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम झांसी को दी। रेलवे के कैरिज एंड वैगन (सीएडडब्लू) स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर एसी कोच में आई खराबी को दूर किया। इसके चलते ट्रेन 2.32 बजे से 2.53 बजे तक खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी हुई।
यात्रियों ने बताया कि कानपुर स्टेशन पर भी इसी तरह की दिक्कत आई थी लेकिन वहां समस्या ठीक से दूर नहीं की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि उरई स्टेशन पर फिर से समस्या आ गई। डिप्टी एसएस डीके व्यास ने बताया कि तकनीकी समस्या थी। एसी काम नहीं कर रहा था, खराबी को दूर कर दिया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post