ख़बर सुनें
जम्मू। डीआईजी एवं आईपीएस अफसर विवेक गुप्ता, एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, गांधी नगर के एसडीपीओ सचित शर्मा और सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल को गृहमंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2022 से सम्मानित किया गया है। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से ठीक दो दिन पहले सुंजवां में हुए फिदायीन हमले में चले आपरेशन में सूझबूझ दिखाकर आतंकियों को दो घंटों के भीतर ही ढेर कर दिया था। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां स्थित सीआईएसएफ और पुलिस के संयुक्त नाके पर दो फिदायीन आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआईएसएफ का एक एएसआई शहीद हो गया था, जबकि 10 जवान घायल हो गए थे।
डीआईजी ने किया था आपरेशन लीड
22 अप्रैल की सुबह सुबह 4 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद आतंकियों को घेरकर आपरेशन लांच किया गया। जम्मू सांबा कठुआ रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे डीआईजी विवेक गुप्ता ने इस आपरेशन को लीड किया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली बतौर जिला पुलिस प्रमुख वहां मौजूद रहे, जबकि डीएसपी गांधी नगर सचित शर्मा उनके साथ मौजूद रहे। डीआईजी विवेक गुप्ता का कहना है कि पीएम की रैली से पहले हमला होना काफी चुनौतीपूर्ण था। हमारा प्रयास था कि आपरेशन को जल्द से जल्द खत्म किया जाए और नुकसान ज्यादा न हो पाए।
कांस्टेबल ने बताई आतंकियों की लोकेशन
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल विक्की कुमार भी ऑपरेशन में शामिल थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ से आतंकियों का पता लगाया कि वह किस जगह छुपे हुए हैं। इसके बाद इन आतंकियों को मारा गया। विक्की पुलिस की तकनीकी टीम का हिस्सा थे। जिन्होंने अपने सर्विलांस सिस्टम से आतंकियों का पता लगाया। बताया कि एक आतंकी शौचालय में छुपा हुआ है, जबकि दूसरा प्रांगण में मौजूद है।
कोशिश थी कि आपरेशन में किसी साथी की जान जाए
एसएसपी चंदन कोहली का कहना है कि दो दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। नाकों पर सुरक्षा कड़ी थी। इसी बीच पता चला कि आतंकियों ने हमला कर दिया है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि आतंकियों को जल्द मारना भी है और किसी साथी की जान भी नहीं जानी चाहिए। लिहाजा पुलिस टीम, खुफिया तंत्र, तकनीकी टीम को बुलाया गया और आतंकियों को दो घंटों के भीतर ढेर कर दिया गया।
जम्मू। डीआईजी एवं आईपीएस अफसर विवेक गुप्ता, एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, गांधी नगर के एसडीपीओ सचित शर्मा और सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल को गृहमंत्री स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2022 से सम्मानित किया गया है। इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से ठीक दो दिन पहले सुंजवां में हुए फिदायीन हमले में चले आपरेशन में सूझबूझ दिखाकर आतंकियों को दो घंटों के भीतर ही ढेर कर दिया था। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां स्थित सीआईएसएफ और पुलिस के संयुक्त नाके पर दो फिदायीन आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सीआईएसएफ का एक एएसआई शहीद हो गया था, जबकि 10 जवान घायल हो गए थे।
डीआईजी ने किया था आपरेशन लीड
22 अप्रैल की सुबह सुबह 4 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसके तुरंत बाद आतंकियों को घेरकर आपरेशन लांच किया गया। जम्मू सांबा कठुआ रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त पदभार संभाल रहे डीआईजी विवेक गुप्ता ने इस आपरेशन को लीड किया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली बतौर जिला पुलिस प्रमुख वहां मौजूद रहे, जबकि डीएसपी गांधी नगर सचित शर्मा उनके साथ मौजूद रहे। डीआईजी विवेक गुप्ता का कहना है कि पीएम की रैली से पहले हमला होना काफी चुनौतीपूर्ण था। हमारा प्रयास था कि आपरेशन को जल्द से जल्द खत्म किया जाए और नुकसान ज्यादा न हो पाए।
कांस्टेबल ने बताई आतंकियों की लोकेशन
सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल विक्की कुमार भी ऑपरेशन में शामिल थे। उन्होंने अपनी सूझबूझ से आतंकियों का पता लगाया कि वह किस जगह छुपे हुए हैं। इसके बाद इन आतंकियों को मारा गया। विक्की पुलिस की तकनीकी टीम का हिस्सा थे। जिन्होंने अपने सर्विलांस सिस्टम से आतंकियों का पता लगाया। बताया कि एक आतंकी शौचालय में छुपा हुआ है, जबकि दूसरा प्रांगण में मौजूद है।
कोशिश थी कि आपरेशन में किसी साथी की जान जाए
एसएसपी चंदन कोहली का कहना है कि दो दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। नाकों पर सुरक्षा कड़ी थी। इसी बीच पता चला कि आतंकियों ने हमला कर दिया है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि आतंकियों को जल्द मारना भी है और किसी साथी की जान भी नहीं जानी चाहिए। लिहाजा पुलिस टीम, खुफिया तंत्र, तकनीकी टीम को बुलाया गया और आतंकियों को दो घंटों के भीतर ढेर कर दिया गया।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post