कानपुर, जागरण संवाददाता। हिंदू धर्म अपनाने वाली महिला ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में बताया कि उसे और उसके ससुरालीजन को मुस्लिम वर्ग के कुछ लोगों की प्रताड़ना सहनी पड़ रही है। दो साल से वे लोग उनके साथ मारपीट कर धमकियां दे रहे हैं। तीन दिन पहले भी मोहल्ले के पुरुष व महिला अधिवक्ता समेत चार लोगों ने उसको धमकी दी कि दोबारा मुस्लिम धर्म अपना लो, वरना परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने के बाद घर से करीब 300 मीटर दूरी पर रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड भानु सविता से हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और अपना नाम बदलकर वर्षा सविता रख लिया था। हिंदू धर्म अपनाने पर मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद सलमान, रहमतुन्निशां व रईस और उनकी पत्नी फरीदा बेगम समेत लोगों को एतराज है। शादी के बाद से ही वे लोग मायके वालों को भड़काकर उस पर दोबारा मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे, लेकिन मायके वालों को कोई समस्या नहीं थी। इसलिए उनकी बातें अनसुनी कर दीं।
महिला ने आगे बताया कि इसके बाद वे लोग ससुरालवालों से खुन्नस रखने लगे। जुलाई 2021 को सलमान समेत कई लोगों ने पति के साथ मारपीट और घर पर पथराव किया था। मामले में पुलिस ने उस समय दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।
वर्षा ने बताया कि तीन दिन पहले उन लोगों ने उसे रास्ते में धमकाया कि दोबारा मुस्लिम धर्म अपना लो, वरना पूरे परिवार के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर सबकी जिंदगी बर्बाद देंगे। यही नहीं उन लोगों ने उनके दो बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी। नौबस्ता थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
Edited By: Ekantar Gupta
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post