लखनऊ, जागरण संवाददाता। Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड यूपीएमआरसी ने अपने नार्थ साउथ कारिडोर के मेट्रो ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू करने जा रहा है। हालांंकि यात्रियों को इससे परेशानी न हो, इसलिए लखनऊ मेट्रो ने रात दस बजे के बाद से सुबह छह बजे तक पूरा शेड्यूल मरम्मत के लिए फिक्स किया है। चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के बीच यह मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके लिए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने अफसरों को लगाया है, जो मानीटरिंग करेगी और कार्यदायी संस्था की कार्य पर नजर रखेंगे। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर व पालीटेक्निक यार्ड में स्थित बिजली घरों की मरम्मत से जुड़ा कार्य भी किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि मेट्रो का संचालन सुबह छह बजे से दस बजे तक मेट्रो का संचालन पूर्व की भांति होता रहेगा। ट्रैक बेहतर होने से मेट्रो संचालन और बेहतर होगा, जो तकनीकी कमियां कही होंगी तो उन्हें दूर किया जाएगा, साथ ही पूरे ट्रैक का रखरखाव बेहतर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नियमित प्रकिया है, इसके तहत यह काम किया जा रहा है। इस दौरान मेट्रो स्टेशनों का रंग रोगन भी लखनऊ मेट्रो कराएगा। इससे चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन से लेकर मुंशी पुलिया स्टेशन तक स्टेशन एक बार फिर नए लगने लगेंगे। साफ सफाई के मामले में यूपीएमआरसी की पहचान अलग से है।
बिजली घरों के सहारे ट्रैक पर दौड़ती हैं मेट्रो: लखनऊ मेट्रो ने नार्थ साउथ कारिडोर के लिए दो बिजली घर बनवा रखे हैं। एक बिजली घर से पूरे नार्थ साउथ कारिडोर की मेट्रो का संचालन आराम से हो जात है, लेकिन संचालन में कभी कोई व्यवधान न आए, इसलिए वैकल्पिक स्त्रोत की व्यवस्था फैजाबाद रोड स्थित पालीटेक्निक बिजली घर बनाकर की गई है। उद्देश्य है कि मेट्रो संचालन के दौरान अगर एक लाइन किसी तकनीकी कारणों से बाधित हो तो लाइन दूसरे स्त्रोत पर स्थानांतरित करते हुए मेट्रो संचालन चालू रखा जा सके।
मरम्मत कार्य के दौरान मेट्रो संचालन में कोई व्यवधान नहीं आएगा। क्योंकि मेट्रो ट्रैक की मरम्मत का काम रात में किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को टेंडर के जरिए जल्द ही काम आवंटित किया जाएगा। -पुष्पा बेलानी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, यूपीएमआरसी
Edited By: Vikas Mishra
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post