UP News: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी व्यक्ति को हमला करने या बदलाव करने की इजाजत नहीं है. हम आदिकाल से इसी प्रकार से रहकर भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में पताका फहरा रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया था. कृपया हमारे सनातन धर्म पर उंगली ना उठाएं.
संत समाज को आपत्ति करने का अधिकार- ब्रजेश पाठक
फ़िल्म में सैफ अली खान के लुक पर हो रहे विवाद पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि सब लोग समझते हैं कि कोई रियेक्ट नहीं करेगा. लेकिन अब हम लोग सतर्क हैं, हमारा संत समाज सतर्क है. इस प्रकार की जो कुत्सित मानसिकता के लोग हैं उन्हें कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता. फ़िल्म को लेकर संत समाज की आपत्ति पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि संत समाज को पूरा अधिकार है.
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी, अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव
एसटी हसन के बयान पर यह बोले ब्रजेश पाठक
अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले सपा सांसद एसटी हसन फिर एक बयान देकर घिरते नजर आ रहे हैं. गरबा और वंदे मातरम को लेक़र दिए गए उनके विवादित बयान को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसे हैं जो मीडिया में आने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. मैं बहुत लंबे अरसे से जानता हूं, ऐसे लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं है. मां दुर्गा के प्रिय गरबा पर जो प्रश्नचिह्न लगाया है यह उचित नहीं मानता. समय आने पर समाजवादी पार्टी को इसका अंजाम भुगतना होगा.’ वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक डॉक्टर्स से संपर्क में हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत काफी खराब है. हम ईश्वर से कामना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटे.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News:पांच लाख रुपये कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्तों में कहासुनी, एक दूसरे को उतारा मौत के घाट
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post