Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार अब धर्म की राजनीति की राह पर चल पड़ी है. उज्जैन में महाकाल लोक से मिले हौसले के बाद सरकार अब धर्म के नाम पर मिलने वाले वोटों को निशाना बना रही है. महाकाल लोक के बाद अब ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की एक सौ आठ फीट की मूर्ति बनेगी उसके बाद अगले दो सालों में प्रदेश के प्रमुख मंदिर मठों के विस्तार के लिये सरकार तीन हजार करोड से ज्यादा का पैसा देगी.
साफ है कि अगले चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मिलें तो बुरा क्या है. बीजेपी के प्रवक्ता भी यही मानते हैं. उज्जैन का चमकता महाकाल लोक और उससे चमत्कृत प्रधानमंत्री मोदी. उज्जैन में ग्यारह अक्टूबर को महाकाल लोक के पहले चरण का लोकार्पण जब किया गया तो लोग हैरान रह गये और उस दिन के बाद से हजारों लोग रोज इस महाकाल लोक को देखने आ रहे हैं.
कब शुरू होगा महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम?
महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्ट की लागत कुल 850 करोड रूपये है. दूसरे चरण में महाकाल मंदिर परिसर का आसपास विस्तार होना है जो 2023 के आखिर तक पूरा हो जायेगा. मगर उज्जैन के पास ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के विकास की बारी है. जहां पर ओंकारेश्वर के पहाड़ पर आदि शंकराचार्य की एक सौ आठ फीट की मूर्ति लगने जा रही है जिसकी लागत ही दो सौ करोड रूपये है. इस बडे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर शिवराज सरकार 21 सौ करोड से ज्यादा पैसा खर्च करेगी.
किसको ओंकारेश्वर बुला रहे हैं शिवराज सिंह?
शिवराज सिंह इस मूर्ति की आधारशिला रखने के लिये पीएम मोदी को ओंकारेश्वर बुला रहे है. मिश्रित धातु से बनने वाली इस मूर्ति को अगले साल चुनाव के पहले स्थापित कर दिया जायेगा. प्रदेश का संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग इसे समय पर पूरा करने में जी जान से जुटे हुए हैं.
News Reels
दो बडे ज्योतिर्लिंगों के बाद प्रदेश के दूसरे बडे मंदिरों के विस्तार की योजना भी शिवराज सरकार ने बना कर रखे हुयी है.
किन मंदिरों में सरकार करवाने जा रही है काम?
सिहोर जिले के सलकनपुर के बीजासन देवी मंदिर में 45 करोड रूपये से विस्तार होगा. इससे मंदिर का पूरा स्वरूप ही बदल जायेगा. रीवा जिले के मैहर में भी शारदा देवी के मंदिर में तीस करोड़ रुपये का काम होगा जिसका मकसद श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं में बढोतरी की बात कहना है. दतिया के सिद्वपीठ बगलामुखी मंदिर में भी 25 करोड से विस्तार का प्रस्ताव सरकार ने तैयार कर लिया है.
कहां बन सकता है देश का सबसे बड़ा शनि मंदिर?
ये पूरे देश में चर्चित मंदिर है जहां मन्नत मांगने सारे केंद्रीय मंत्री आते हैं. दतिया के पास ही मुरैना में शनिचरा मंदिर के आसपास के इलाके का विस्तार कर इसे देश का सबसे बडा शनि मंदिर बनाया जाने की योजना है. जिस पर तीस करोड रूपये खर्च करेगी शिवराज सरकार.
इसके बाद एमपी यूपी की सीमा पर दोनों तरफ बसे चित्रकूट में भी राम वन गमन पथ पर सरकार सौ करोड र्ख्च करने को तैयार है. यानिकी मध्य प्रदेश तीर्थ प्रदेश बन जायेगा. बीजेपी के प्रवक्ता इसे अपनी सोच बताते है.मगर कांग्रेस मान रही है कि बीजेपी ने अठारह सालों में विकास कम किया है इसलिये अब वो मंदिरों में कीर्तन के सहारे है
क्या धर्म की राजनीति करके चुनाव मैदान में उतरेगी बीजेपी?
उधर राजनीतिक मामलों के जानकार मान रहे हैं कि बीजेपी जान रही है कि सरकार विकास के मोर्चे पर उतना अच्छा काम नहीं कर पायी है. इसलिये अब धर्म की राजनीति धर्मनीति के सहारे ही चुनाव मैंदान में उतरने की तैयारी में है.
हालांकि इस महीने के आखिर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) एमपी आ रही है. उसमें भी कांग्रेस (Congress) ने धर्म के सहारे वोट पाने के लिये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का महाकाल दर्शन और उज्जैन में ही सभा करने की योजना बनाई है.
Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए थमा प्रचार, पुरानी पेंशन स्कीम, बेरोजगारी और परिवारवाद समेत छाए रहे ये मुद्दे
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post