Publish Date: | Mon, 21 Nov 2022 11:09 AM (IST)
Madhya Pradesh News : भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। तकनीकी शिक्षा विभाग ने करीब डेढ़ माह पहले तीन अक्टूबर को प्रदेश भर के इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक कालेजों के प्रोफेसर और लेक्चरर के ट्रांसफर आदेश जारी किए थे। इनमें से कई ने तो आदेश हाईकोर्ट से निरस्त करा लिया है, बाकी को प्राचार्यों द्वारा रिलीव नहीं किया गया है। इधर सीट खाली नहीं होने से अतिथि विद्वानों की नियुक्ति भी अटकी हुई है। आदेश के उल्लंघन पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने प्राचार्यों को नोटिस देकर उन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।
तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने महिला पॉलीटेक्निक, जबलपुर, सीहोर, भोपाल व नरसिंहपुर, सतना, खरगोन, बुरहानपुर और कला निकेतन जबलपुर को पत्र लिखकर तीन और पांच अक्टूबर को स्थानांतरित किए गए शिक्षकों की जानकारी मांगी है। प्राचार्य किसी ठोस कारण नहीं होने के बावजूद स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं कर सके हैं, इसलिए उक्त जानकारी भेजने में प्राचार्य कतरा रहे हैं। हालांकि स्थानांतरित शिक्षकों में से कई हाईकोर्ट से स्थानांतरण आदेश को निरस्त करा चुके हैं। वहीं, कई शिक्षक अपनी ऊंची पहुंच के कारण कॉलेजों में बने हुए हैं। अब पीएस श्रीवास्तव का पत्र मिलने के बाद प्राचार्य शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। इधर शासन ने पॉलिटेक्निक और इंजीनियनिंग कॉलेजों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि विद्वानों के आवेदन मंगा लिए हैं। लेकिन रिलीविंग नहीं होने के कारण खाली पद स्पष्ट नहीं हो पा रहे और अतिथि विद्वानों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आरजीपीवी यूआईटी में आदेश के एक घंटे बाद ट्रांसफर निरस्त
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 5 अक्टूबर को रात 10:40 बजे ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी। उसमें आरजीपीवी यूआईटी के एक शिक्षक का नाम था। लेकिन उसी दिन एक घंटे बाद उनका ट्रांसफर निरस्त करने का आदेश आ गया।
निलंबन की हो सकती है कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक पीएस श्रीवास्तव शासन के आदेश का उल्लंघन कर शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करने की दशा में प्राचार्यों सहित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर सकते हैं। इधर विभाग के डायरेक्टर ने भी सभी प्राचार्यों को स्थानांतरित शिक्षकों की शीघ्र रिलीविंग के निर्देश दिए हैं।
Posted By: Lalit Katariya
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post