होनोलूलू, एजेंसी। अमेरिका के हवाई आइलैंड में मौजूद ज्वालामुखी मौना लोआ (Mauna Loa Volcano Eruption) फटने लगा है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ज्वालामुखी के फटने पर आसमान में कई किलोमीटर तक राख और धुआं भर गया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि बिग आइलैंड पर ज्वालामुखी की चोटी, काल्देरा में रविवार देर रात से विस्फोट शुरू हो चुका है।
अधिकारियों ने मौना लोआ लावा के आसपास रहने वाले निवासियों को चेतावनी दी कि वे अलर्ट रहें। ज्वालामुखी की चोटी पर हाल ही में आए भूकंपों के कारण वैज्ञानिक अलर्ट पर थे। आखिरी बार यह ज्वालामुखी साल 1984 में फटा था। समाचार एजेंसी रॅायटर्स ने मौना लोआ ज्वालामुखी की अलग-अलग साल के दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर,ज्वालामुखी फटने से पहले साल 1975 की है और दूसरी तस्वीर 25 मार्च 1984 की है।
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)
बता दें कि मौना लोआ, समुद्र तल से 13,679 फीट (4,169 मीटर) ऊपर है। मौना लोआ के नजदीक किलाउआ ज्वालामुखी मौजूद है। साल 2018 में किलाउआ ज्वालामुखी फटा था, जिसने 700 घरों को तबाह कर दिया था।
बिग आइलैंड पर रहते हैं मैथ्यू मैकॉने जैसी मशहूर हस्तियां
बता दें कि बिग आइलैंड पर करीब 2 लाख लोग रहते हैं जिनमें रोजिन बार और मैथ्यू मैकॉने जैसी मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं। मौना लोआ ज्वालामुखी की विशालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे हवाई के आधे से ज्यादा हिस्से पर यही काबिज है। बता दें कि मौना लोआ में 14 अक्टूबर को भी 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें: Sakurajima Volcano Erupts: जापान का सकुराजिमा ज्वालामुखी फटा, अलर्ट स्तर बढ़ाकर 5 किया गया
Edited By: Piyush Kumar
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post