Meerut: Jail Minister Dharampal Prajapati Celebrated The Girl’s Birthday In The District Jail – Meerut: जेल मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने जिला कारागार में मनाया बच्ची का जन्मदिन, बंदियों से किया संवाद
जेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मपाल प्रजापति – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्वतंत्र प्रभार जिला कारागार मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने शनिवार सुबह मेरठ जेल पहुंचकर बंदियों से संवाद किया। जेल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जेल में बंदियों के लिए एक नई पहल शुरू की गई। रिहाई के बाद बाहर जाकर कोई अपराध में शामिल ना हो। यूपी के 40 दिन में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिन देशों में शिक्षक नहीं है वहां बंदी महिलाओं से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने जेल में बंदियों को काम का अवसर मिला है। 10 और नए जिले बनने जा रही हैं। इस दौरान जेल अधीक्षक राकेश कुमार डिप्टी जेलर राकेश, नेता अरविंद मारवाड़ी, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
मंत्री ने जेल में बच्ची का मनाया बर्थडे, बंदियों को अपराध से तौबा करने का दिया सुझाव राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का निरीक्षण किया हैं। इस दौरान मंत्री ने महिला बेरक में महिला बंदी की 3 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया और उसके साथ अन्य 6 बच्चों को भी गिफ्ट दिए।
यह भी पढ़ें:Meerut: कारोनाकाल में खाना खिलाया, अब 400 लोगों का धर्मांतरण कराया, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज
जेल मंत्री में जेल परिसर में बंदियों के साथ संवाद का एक कार्यक्रम रखा। जिसमें मंत्री ने बंदियों को अपराध से तौबा करने का सुझाव दिया। साथ ही मंत्री ने बताया की जेल में बंदियों को रोजगार देने का काम भी योगी सरकार कर रही है। महिला बंदियों द्वारा बनाई गई कागज की ज्वैलरी और अन्य सजावट के समान भी दिखाए गए।
मंत्री का कहना है कि प्रदेश में एक जिले में मॉडल जेल बनाने का प्रस्ताव भी शासन के सामने रखा है। जो बंदी आर्थिक स्थिति के चलते अर्थ दंड में जेल में बंद है उनको भी सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात करके मुक्त करने का काम भी जेल प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में 10 नई जेल बनाने का काम भी चलने की बात कहीं। जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश में शामली जिला भी शामिल है।
मंत्री के जेल परिसर में पहुंचने की जानकारी लगते डीएम दीपक मीना, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जेल में पहुंच गए। संवाद में बंदियों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई। यहां तक की एक बंदी मंत्री के सामने भावुक हो गया और बोला की मेरे द्वारा किए गए अपराध के चलते मेरी पत्नी मजदूरी कर अपनी तीन साल की बच्ची को पाल रही है। जिसका मुझे काफी दुख भी है इसके अलावा भी कई बंदियों ने अपने परिवार की समस्याओं के बारे में मंत्रियों को बताया। मंत्री ने भी उन्हें सुझाव दिया की वह जेल से बाहर जाने के बाद अपराध से तौबा कर ले और अपने परिवार के साथ रहें।
विस्तार
स्वतंत्र प्रभार जिला कारागार मंत्री धर्मपाल प्रजापति ने शनिवार सुबह मेरठ जेल पहुंचकर बंदियों से संवाद किया। जेल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जेल में बंदियों के लिए एक नई पहल शुरू की गई। रिहाई के बाद बाहर जाकर कोई अपराध में शामिल ना हो। यूपी के 40 दिन में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिन देशों में शिक्षक नहीं है वहां बंदी महिलाओं से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। हाल ही में सरकार ने जेल में बंदियों को काम का अवसर मिला है। 10 और नए जिले बनने जा रही हैं। इस दौरान जेल अधीक्षक राकेश कुमार डिप्टी जेलर राकेश, नेता अरविंद मारवाड़ी, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
मंत्री ने जेल में बच्ची का मनाया बर्थडे, बंदियों को अपराध से तौबा करने का दिया सुझाव
राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का निरीक्षण किया हैं। इस दौरान मंत्री ने महिला बेरक में महिला बंदी की 3 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया और उसके साथ अन्य 6 बच्चों को भी गिफ्ट दिए।
यह भी पढ़ें:Meerut: कारोनाकाल में खाना खिलाया, अब 400 लोगों का धर्मांतरण कराया, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, मुकदमा दर्ज
इस बारे में चर्चा post