मेरठ, जागरण संवाददाता। डिजिटल क्रांति के साथ पलते-बढ़ते बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाने के साथ ही साइबर सुरक्षा का पाठ स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। अब साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा का पाठ विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक स्तर पर भी सभी स्ट्रीम में सिखाया व पढ़ाया जाएगा। दोनों स्तर के लिए अलग पाठ्यक्रम तैयार होगा। स्नातक यानी यूजी स्तर पर बेसिक और मिड-लेवल का पाठ्यक्रम होगा, जबकि पीजी यानी परास्नातक स्तर पर मिड और एडवांस सिलेबस बनेगा। साइबर सिक्योरिटी का पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया जाएगा, जिससे गैर-तकनीकी विषयों के विद्यार्थी भी आसानी से समझ सकें।
साइबर अपराध के मामलों से सिखाएं जाएंगे
साइबर सिक्योरिटी की महज थ्योरी नहीं पढ़ाई जाएगी। इसके प्रैक्टिकल भी कराएं जाएंगे। प्रैक्टिकल में विद्यार्थियों को पुलिस थानों में साइबर अपराध से जुड़ मामलों की शिकायतों की चेकलिस्ट तैयार करनी होगी। इसके अलावा साइबर क्राइम की आनलाइन शिकायतें, फिशिंग इमेल की रिपोर्टिंग देखने के साथ ही फिशिंग इमेल के अटैक और उससे बचाव का प्रदर्शन भी करन होगा। साथ ही मोबाइल वैलेट व यूपीआइ में साइबर सिक्योरिटी सेटिंग करने और नेट बैंकिंग को सुरक्षित करना भी सीखेंगे। इसी तरह टू-फैक्टर अथेंटिकेशन, एप्लीकेशनल परमिशन, एंटी वायरस, कंप्यूटर होस्ट फायरवाल, वाईफाई सिक्योरिटी आदि सीखेंगे।
साइबर क्राइम व कानून होगा पाठ्यक्रम का हिस्सा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने साइबर सिक्योरिटी का पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विश्वविद्यालयों को भेजा है। इसमें साइबर क्राइम पर अब तक तरह-तरह के अपराध की शिकायतों के विवरण को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। साइबर क्राइम के साथ साइबर ला भी पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है। इसमें भारतीय साइबर कानून के साथ ही अन्य देशों के साइबर कानून की जानकारी को भी शामिल किया गया है। प्रस्तावित पाठ्यक्रम के अनुरूप उच्च शिक्षण संस्थान साइबर विशेषज्ञों को आमंत्रित कर लेक्चर, प्रैक्टिकल व ट्यूटोरियल करा सकते हैं।
सीसीएसयू ने शुरू कर दी साइबर ला की पढ़ाई
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विधि विभाग में इस सत्र से साइबर ला की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इसमें विशेष बात यह है कि इसके डिप्लोमा पाठ्यक्रमा को एलएलएम के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों को पढ़ने वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं।
Edited By: Taruna Tayal
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post