मेरी दुनिया मे – तुम ही तो हो।
कैसे ना करूँ मैं – अजी प्यार कहो ।
मेरी दुनिया मे – तुम ही तो हो।
कैसे ना करूँ मैं – अजी प्यार कहो ।।।।1।।
धड़कन तुझसे धड़के – तड़पन तड़पे तुझसे ।
तेरी एक नज़र को क्या क्या कर गए – पूछो तो तुम हमसे ।
धड़कन तुझसे धड़के – तड़पन तड़पे तुझसे ।
तेरी एक नज़र को क्या क्या कर गए – पूछो तो तुम हमसे ।
कोई नहीं तुझ जैसा – कोई भी दुनिया हो ।
मेरी दुनिया मे – तुम ही तो हो।
कैसे ना करूँ मैं – अजी प्यार कहो ।।।।2।।
तेरे लिबास में अपना हाय – तनमन भी देखा है।
इश्क़ में तेरा होकर – तेरा यौवन भी देखा है ।।
तेरे लिबास में अपना हाय – तनमन भी देखा है।
इश्क़ में तेरा होकर – तेरा यौवन भी देखा है ।।
अजी मान भी जा कहना – कह तो दिया तुमको ।
मेरी दुनिया मे – तुम ही तो हो।
कैसे ना करूँ मैं – अजी प्यार कहो ।।।3।।
रूप नहीं शृंगार नहीं – बस तेरा अक्स ही चाहूँ ।
तू धरती का कोना बन जा – तेरा अम्बर होना चाहूँ ।
रूप नहीं शृंगार नहीं – बस तेरा अक्स ही चाहूँ ।
तू धरती का कोना बन जा – तेरा अम्बर होना चाहूँ ।
इस रिश्ते को नाम दे दो – साजन तुम कह दो ।
मेरी दुनिया मे – तुम ही तो हो।
कैसे ना करूँ मैं – अजी प्यार कहो ।।-युकेश “बिजपुरी”
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
2 hours ago
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post