Publish Date: | Tue, 15 Nov 2022 03:29 PM (IST)
MP Association of Industries: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश (एआइएमपी) का विस्तार जारी है। इंदौर से संचालित हो रहे प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक संगठन अब पीथमपुर शाखा की शुरुआत की। सालभर पहले एआइएमपी ने अपना उज्जैन चैप्टर भी शुरू किया था। एआइएमपी ने प्रदेश के सबड़े बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में रविकांत द्विवेदी को एआइएमपी का पहला अध्यक्ष भी नियुक्त किया।
एआइएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता के अनुसार प्रदेश के बढ़ते औद्योगिक विकास, एसोसिएशन की बढ़ती सदस्य संख्या, कार्य विस्तार और उद्योग व्यवसाय की अपेक्षाओं को देखते हुए एसोसिएशन द्वारा पीथमपुर चेप्टर का गठन किया गया है। इससे की पीथमपुर के एमएसएमई सेक्टर के उद्योगों की नीतिगत, विभागीय एवं बुनियादी समस्याओं के समाधान के साथ सुदृढ व्यवसाय व उद्योगो की प्रगति हो सके। पीथमपुर के उद्योग एसोसिएशन के साथ जुड़कर उन्हें समय समय पर आ रही आ रही समस्याओं का समाधान चाहते है।
एसोसिएशन की वर्तमान नवगठित कार्यकारिणी ने एसोसिएशन के विस्तार की रूपरेखा तैयार करते हुए विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में चेप्टर व्यवस्था को लागू करने की कार्यवाही में पीथमपुर चेप्टर को आज आरंभ किया है। मानद सचिव तरूण व्यास ने बताया कि एसोसिएशन में चेप्टर कमेटी की आवश्यक बैठक अध्यक्ष मेहता की अध्यक्षता और प्रकाश जैन की चेयरमैनशीप में आयोजित की गई जिसमे पीथमपुर चेप्टर संबंधी व्यवस्थागत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई और चेप्टर की कार्यकारिणी एवं नियमावली पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पीथमपुर चैप्टर का गठन किया गया है तथा इस चैप्टर के प्रथम अध्यक्ष की जिम्मेदारी पीथमपुर के लाजिस्टिक उद्योगपति रविकांत द्विवेदी को सौंपते हुए एसोसिएशन की कार्यकारिणी की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया।
द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि पीथमपुर के कई उद्योग एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से प्रभावित है तथा एसोसिएशन के साथ जुडना चाहते है जिससे की उनकी विविध प्रकार की समस्याओं का निराकरण हो सके।अध्यक्ष मेहता ने कहा कि इससे पूर्व लगभग एक साल पहले एसोसिएशन द्वारा उज्जैन चेप्टर का गठन किया था जो वर्तमान में सुचारू रूप से कार्यरत है तथा उज्जैन के औद्योगिक विकास एवं उद्योगों की समस्याओं के समाधान हेतु सतत् प्रयासरत हैं।
पीथमपुर चेप्टर एसोसिएशन के मुख्यालय के अधिन कार्य करेगा जिससे की अधिक से अधिक उद्योग लाभान्वित हो, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अधोसरंचना का विकास हो सके। एसोसिएशन एक विनिर्माणी निर्यातक सेल भी आरंभ करने जा रही है जिसमें निर्यातक उद्योगों को एक नया प्लेटफार्म तथा प्रोत्साहन मिलेगा जो उद्योग व रोजगार के साथ ही देशहित में होगा।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया
हेलेन केलर दृष्टिहीन माध्यमिक विद्यालय इंदौर में बाल दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन एमएसएमई विकास कार्यालय, इंदौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अनुज्ञा हंडू, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, एमएसएमई विकास कार्यालय, इंदौर द्वारा स्वच्छता विषय पर बच्चों के साथ चर्चा की तथा उनके विचार जाने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज- मध्य प्रदेश के मानद सचिव तरुण व्यास द्वारा बच्चों को जीवन में स्वच्छता के विभिन्न आयामों का पालन करने के संबंध में चर्चा कर उन्हे उच्च शिक्षा के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।चर्चा उपरांत सभी को पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाराशर द्वारा किया गया तथा आभार संजीवनी डोभाल द्वारा माना गया।
Posted By: Sameer Deshpande
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post