दुनिया भर में नामचीन मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान कायम करने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि बचपन से उनके आदर्श महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे और वह हमेशा उनकी तरह ही खेलना चाहते थे. लेकिन वह ऐसा कभी नहीं कर पाए.Also Read – गौतम गंभीर ने बताया- शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या हो भारत का गेम प्लान
धोनी का यह वीडियो उनकी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. धोनी इस वीडियो में बच्चों से बात कर रहे हैं. Also Read – ICC T20 World Cup 2022, Preview : टेस्ट से टी20 विश्व चैंपियन बनने का सफर तय करने को तैयार है न्यूजीलैंड
35 सेकंड के इस वीडियो में धोनी से एक बच्ची पूछती है कि उनका रोल मॉडल कौन है. इस पर धोनी जवाब देते हैं कि हमेशा से उनके रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं और वह बचपन से ही उनके अंदाज में खेलना चाहते थे. लेकिन जल्दी ही उन्हें यह अहसास हो गया कि वह उनकी तरह कभी नहीं खेल सकते. Also Read – BCCI ने बना लिया महिला IPL का प्लान, अगले साल मार्च में 5 टीमों के साथ आगाज
Even Thala’s favourite period is PT! 😉#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/t4MInuQhxu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 13, 2022
इसके बाद धोनी से एक और एक और सवाल पूछा गया. सवाल था कि स्कूल के दिनों में उनका फेवरिट विषय कौन सा था. इस पर धोनी पहले मुस्कुराते हैं और फिर बोलते है कि स्पोर्ट्स क्वॉलीफाइंग विषय ही फेवरेट था. इस दौरान यहां मौजूद लोग जोर से ठहाके लगाते हैं और धोनी भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में भारत ने सर्वाधिक तीन आईसीसी खिताब अपने नाम किए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था.
बता दें एमएस धोनी साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेले थे. तब भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post