संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल में साइबर अपराधों से बचने को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में उपयोगी जानकरियां दी।
विद्यालय एजुकेशनल डायरेक्टर संतोष जैन और प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने एसपी क्राइम का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। एसपी क्राइम ने बताया कि साइबर अपराध सामाजिक एवं आर्थिक अपराधों के रुप में सामने आते है। दोनों ही रुप में साइबर ठग किसी न किसी प्रकार का प्रलोभन देकर आपकी व्यक्तिगत जानकारियां प्राप्त कर लेता है, जिसका उपयोग वह आर्थिक धोखाधड़ी या सामाजिक उत्पीड़न के रुप में करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने और अपने प्रोफाइल और फोटो गैलरी पर प्राइवेसी लगाने की बात कही। साथ ही गोपनीय पासवर्ड किसी के साथ साझा ना करने की भी सलाह दी। विद्यार्थियों को साइबर सेल के नम्बर 1930 और पुलिस कॉप एप के विषय में भी जानकारी दी। इस मौके पर साइबर सेल के सब इंसपेक्टर गौरव चौहान, सुधीर कुमार शर्मा, रेणु शर्मा और अवधेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post