Publish Date: | Tue, 01 Nov 2022 01:56 AM (IST)
Naidunia Gurukul: बिलासपुर। नईदुनिया गुरुकुल शिक्षा से संपूर्णता डिजीटल शिक्षा के अंतर्गत इस सप्ताह सोहन ने छोड़ दी गेमिंग की लत कहानी प्रकाशित हुआ। प्राचार्यों ने कहानी को पढ़ने के बाद अपना सुझाव भी व्यक्त किया। द न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाभाठा और तक्षशिला विद्या मंदिर, तिफरा के बच्चों ने सोमवार को संकल्प लिया कि अब वे मोबाइल अनुशासन का कड़ाई से पालन करेंगे।
आनलाइन वीडियो गेम्स नहीं खेलेंगे।
द न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल जरहाभाठा और तक्षशिला विद्या मंदिर, तिफरा के बड़ी संख्या में बच्चों को यह कहानी नईदुनिया परिवार के द्वारा सुनाई गई। जिसे सुनने के बाद बच्चों ने माना कि मोबाइल के आने से पढ़ाई में फर्क पड़ा है। झूठ बोलने, नकल और चोरी करने जैसी आदतें शामिल हुई है। जिससे निकलना काफी मुश्किल होता है। दिमाग एक तरह से फेल साबित होता है। प्राचार्य मनीषा राय ने अपनी बातों को दुहराते हुए बच्चों से कहा कि इंटरनेट की दुनिया खतरनाक है।
जितना यह हमारे जिंदगी के लिए लाभदायक है उतना ही कष्टकारक भी है। जरा सी चूक बड़ा नुकसान करती है। लेखक पीयूष द्विवेदी ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से कहानी में पात्रों को पिरोया है। भागदौड़ भरी जिंदगी में कई अभिभावकों के पास इतना भी समय नहीं है कि वह यह देखें कि उनका बच्चा मोबाइल पर क्या कर रहा है। इंटरनेट के जाल में बच्चे ऐसे फंस जाते हैं कि वे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। अभिभावकों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। घर में बच्चों को यदि मोबाइल की लत लग चुकी है तो उसे छुटाने का प्रयास करें। डांटे या मारे नहीं। बच्चों को प्यार से समझाएं। उनकी गलतियों बताएं। जिससे की वे सही और गलत की पहचान कर सके।
घर में पालक करें निगरानी
भागदौड़ भरी जिंदगी में भले ही पालकों के पास बच्चों के लिए समय नहीं है। लेकिन यह भी जरूरी है कि वे उसकी निगरानी करें। अन्यता तगड़ा नुकसान होगा। कहानी में सोहन के साथ भी यही हुआ। उसका दोस्त अंकित ने उसे मोबाइल वीडियो गेम्स के बारे में बताया और वह अलग ही दुनिया में पहुंच गया। गेम की ऐसी लत लगी कि वह उससे निकल ही नहीं पाया। कोई उसे समझ भी नहीं सका। वीडियो गेम्स खेलते हुए वह अपनी मां के बैंक अकाउंट से पैसे भी चुराने लग गया था। वह तो किस्मत अच्छी थी कि बैंक अधिकारी ने समय रहते सबकुछ साफ कर दिया। एक बड़े धोखाधड़ी से बच गए।
Posted By: Yogeshwar Sharma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post