Publish Date: | Sun, 16 Oct 2022 02:50 AM (IST)
Naidunia Gurukul : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नईदुनिया गुरुकुल में डिजिटल संस्कार विषय पर कहानियां प्रकाशित की जा रही हैं। कहानियों के माध्यम से बच्चों को मोबाइल-इंटरनेट का सही उपयोग करने और इन गैजेट्स के दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। नईदुनिया में प्रकाशित होने वाली कहानियां स्कूलों में शिक्षक बच्चों को बताकर डिजिटल संस्कार के बारे में बता रहे हैं, जिसमें इंटरनेट का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। इन कहानियों से मिलने वाली सीख बच्चों को अपने जीवन में लागू करने के लिए कहा जा रहा है।
गुरुकुल के तहत बुधवार को ‘बिना सोचे-विचारे न करें विश्वास” कहानी प्रकाशित हुई थी। यह कहानी रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल और श्री गरिमा विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को सुनाई गई। कहानी में सोनू का उदाहरण देते हुए बताया गया कि बच्चे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की छवि न बनाएं और न प्रभावित हों। इंटरनेट की दुनिया से दूर रहें और ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करें।
किसी भी प्लेटफार्म पर अधिक भरोसा न करें
रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ की शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि इंटरनेट से पढ़ाई करने या कोई महत्वपूर्ण जानकारी तलाशते समय ध्यान रखें कि ऐसे किसी भी प्लेटफार्म पर अधिक भरोसा न करें। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों को मित्र न बनाएं। उनकी तस्वीर और वीडियो को देखकर प्रभावित न हों, बल्कि व्यक्तिगत पहचान होने पर लोगों पर भरोसा करें। प्राचार्य वीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि बच्चों को वाट्सएप फेसबुक की जानकारी पर ज्यादा विश्वास न करते हुए, उसका सच मालूम करना चाहिए।
इंटरनेट मीडिया को एक फिल्म समझें
श्री गरिमा विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल की शिक्षकों ने कहा कि इंटरनेट मीडिया को एक फिल्म समझें। जहां हर कोई एक किरदार में ढल चुका है, लेकिन असली चेहरा उनसे मिलने के बाद ही पता चलता है। ऐसा ही गुरुकुल की कहानी में बताया गया है। इंटरनेट मीडिया पर हर व्यक्ति बुरा नहीं होता, लेकिन हर आदमी की इंटरनेट मीडिया की छवि और असल जिंदगी में बहुत अंतर होता है। इसलिए इंटरनेट मीडिया के आधार पर पसंद या नापसंद करना समझदारी नहीं है। प्राचार्य संतोष बागोर ने कहा कि बच्चों को इंटरनेट मीडिया और वास्तविक दुनिया के बीच अंतर समझने की जरूरत है। इंटरनेट मीडिया के आधार पर किसी के बारे में राय बनाई जा सकती है। इंटरनेट मीडिया के लिए डिजिटल संस्कार हर किसी के लिए जानना जरूरी है।
Posted By: Hemraj Yadav
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post