जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Nainital crime news : सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग और घर में घुसकर सिपाही की पत्नी की हत्या की वारदातों ने शहर को दहला दिया है। इससे पूर्व भी हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में हुई घटनाओं से पता चलता है कि माहौल ठीक नहीं है। अब पुलिस के बड़े अधिकारी भी मान रहे हैं कि कुमाऊं के प्रवेशद्वार में अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।
100 पुलिस कर्मी टीम में शामिल
इस तरह बढ़ते इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पहाड़ से पुलिस बुलाई गई है। अलग-अलग जनपदों के कुल 100 पुलिसकर्मी टीम में शामिल हैं। इनकी जिम्मेदारी पटरी से उतरी कानून व्यवस्था को सही मोड़ पर लाना है।
जल्द शिकंजे में हाेंगे अपराधी
शुक्रवार सुबह डीआइजी डाॅ. नीलेश आनंद भरणे (DIG Dr. Nilesh Anand Bharne) ने कोतवाली के सभागार में पुलिस फोर्स को ब्रीफ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर गोली चलाने के मामले में फरार आरोपितों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा ममता हत्याकांड में पुलिस हत्यारों के नजदीक पहुंच चुकी है।
टीम में शामिल इस रैंक के पुलिस कर्मी
डीआइजी के अनुसार दो दिन तक हल्द्वानी में पुलिस की एंटी न्यूसेंस स्कवाॅयड की मौजूदगी रहेगी। कुमाऊं के अलग-अलग जिलों से पुलिसकर्मियों का चयन कर यह टीम बनी है। सड़क पर खास नजर रखने के साथ जगह-जगह पर चेकिंग का जिम्मा भी इन्हें दिया गया है। स्कवाॅयड में 100 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर और काशीपुर में इन्हें भेजा जाएगा। टीम में दारोगा, हेड कांस्टेबल और सिपाही रैंक के पुलिसकर्मी लिए गए हैं।
यह काम करेगी टीम
- सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को पकड़ेगी।
- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से संदिग्धों को पकड़कर करेगी पूछताछ।
- पार्क या अन्य जगहों पर आवारागर्दी पर लगाम कसेगी।
- महिलाओं पर छींटाकशी करने वालों पर करेगी कार्रवाई।
- सड़क पर स्टंट करने वालों को पकड़वाने में करेगी मदद।
यह भी पढ़ें :
कुमाऊं ज्वेलर्स के स्वमी पर फायरिंग की वारदात का वीडियो वायरल, मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े
ममता हत्याकांड: लूट के लिए हुआ कत्ल तो ज्वेलरी क्यों नहीं ले गए बदमाश, हल्द्वानी में वारदात के पीछे कई सवाल
Edited By: Rajesh Verma
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post