ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में उत्तर भारत के पहले डाटा सेंटर योट्टा डी-1 का लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। सेक्टर नालेज पार्क पांच में हीरानंदानी ग्रुप द्वारा 250 मेगावाट की क्षमता वाले डाटा सेंटर को 1500 करोड़ रुपये में तीन लाख वर्ग मीटर में बनाया गया है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रौद्योगिक राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। इस मौके पर हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक व एमडी डा. निरंजन हीरानंदानी योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के सह संस्थापक दर्शन हीरानंदानी, योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर के सह संस्थापक व सीईओ सुनील गुप्ता, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आदि मौजूद रहे।
डिजिटल इंडिया के अभियान को मिलेगी नई गति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के अभियान को इस परियोजना से नई गति मिलेगी। उत्तर भारत के पहले डाटा सेंटर की उत्तर प्रदेश में शुरुआत हुई यह प्रसन्नता का क्षण है। दुनिया में 150 करोड़ मोबाइल फोन व भारत में 65 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं। दुनिया के 30 प्रतिशत डाटा की खपत भारत में होती है, लेकिन हमारे पास इसके स्टोरेज की क्षमता मात्र दो प्रतिशत थी। हमें दुनियाभर में जगह तलाशनी पड़ती थी। अब उत्तर प्रदेश में यह संभव होगा।
गौतमबुद्ध नगर आइटी क्षेत्र का प्रमुख केंद्र
प्रधानमंत्री के डिजिटल के संकल्प को मजबूत करता है। एक भारतीय ने इसकी शुरुआत की यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। गौतमबुद्ध नगर आइटी क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है। आइटी के क्षेत्र में लगातार निवेश हो रहे हैं, और भी लोग रुचि ले रहे हैं। दुनिया का सबसे अच्छा मैनपावर भी आज उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूद है। प्रदेश का युवा आइटी क्षेत्र में दुनिया में अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन कर रहा है। उसे अवसर मिलेगा तो वह दोगुनी क्षमता के साथ वैसे ही प्रदर्शन करेगा, जैसे डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में कर रही है।
अब से पहले इस दिशा में नहीं हो रहा था कोई काम
प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को आगामी पांच वर्षों में पांच ट्रिलियन अमेरिकी डालर तक लाने का जो वादा देशवासियों के साथ किया है, वह संभव होगा। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ही प्रदेश ने अपनी क्षमता को विकसित करना शुरू किया है। लेकिन अब से पहले तक इस पर कार्य नहीं किया जा रहा था।
निवेश के तौर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा प्रदेश
पहले मुख्यमंत्री यहां नहीं आते थे। उनका मानना था कि यहां आने से अभिशप्त हो जाते हैं। विपक्ष के साथियों ने कहा कि अब आपकी कुर्सी खतरे में है। मैंने कहा कि मै यहां आउंगा। कुर्सी जाती है तो जाये। उत्तर प्रदेश के निवेश के तौर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। आमजन के जीवन में व्यापक परिवर्तन करके ईज आफ लिविंग को मुहैया कराना है।
Edited By: Pradeep Kumar Chauhan
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post