PAK vs ENG Final Live Score: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही है।
Pakistan Live Score: 84/3 (12 Over)
लेटेस्ट अपडेट और लेटेस्ट स्कोर के लिए पेज को रिफ्रेश करें
Live Updates
3rd WICKET, बाबर आजम (32): आदिल राशिद ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम को आउट किया. आजम को ये गेंद सीधी विकेट पर डाली, बल्लेबाज ऑफ में मारना चाहते थे लेकिन गेंद सामने आई. आदिल राशिद ने ही कैच पकड़ा और आजम को पवेलियन भेजा
11वां ओवर: शान मसूद ने लियाम लिविंगस्टोन के इस ओवर में एक छक्का और एक चौका मारा. ओवर में कुल 16 रन आए.
2nd WICKET: आठवें ओवर की पहली ही गेंद पर हैरिस को आउट किया. हैरिस बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद को दूरी नहीं मिली और वह कैच आउट हुए. मोहम्मद हैरिस 8 रन पर पवेलियन लौटे
पॉवरप्ले का खेल खत्म: शुरूआती 6 ओवर पाकिस्तान के नाम रहे, उन्होंने रिजवान के रूप में पहला विकेट खोया लेकिन शुरूआती 6 ओवरों में 39 रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत की है. तीसरे नंबर पर हैरिस आए हैं. 6 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 39 रन
1st WICKET: सैम करन ने पांचवे ओवर में बड़ा विकेट चटकाया, उन्होंने तेज बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान को आउट किया. एक अच्छी गेंद पर रिजवान बोल्ड आउट हुए. रिजवान ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए, इस पारी में एक छक्का लगाया.
चार ओवरों के बाद: चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने शानदार छक्का मारा, ये इस मैच की पहली बॉउंड्री थी। 4 ओवरों के बाद दोनों ओपनर सलामत है, रिजवान 15 और आजम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड को पहले विकेट की तलाश है।
It has started raining 6⃣s in the powerplay and 🇵🇰 have taken control in #PAKvENG!
Watch how the rest of the ICC Men’s #T20WorldCup 2022 Final pans out on Star Sports & Disney+Hotstar. #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/7OtU49SLq8
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 13, 2022
पहला ओवर: रिज़वान ने स्ट्राइक ली। बेन स्टोक्स ने पहली ही गेंद नो बॉल डाली, जिस पर रिजवान को फ्री हिट मिली। अगली गेंद वाइड और फिर दूसरी गेंद भी फ्री हिट रही लेकिन रिजवान कोई फायदा नहीं उठा पाए। रिजवान इस ओवर में रन आउट भी बचे. पहले ओवर में कुल 8 रन आए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
A closing ceremony @MCG ahead of the @T20WorldCup final.
We’re on air on 5 Sports Extra & @BBCSounds NOW.
First ball 8am. #bbccricket #T20WorldCupFinal #PAKvENG pic.twitter.com/j53pXMwRON
— Adam Mountford (@tmsproducer) November 13, 2022
Let’s goooooo 🇵🇰🏴#PAKvENG | #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/OJ08ilOdrH
— The Cricketer (@TheCricketerMag) November 13, 2022
TOSS- टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
फाइनल मुकाबले को जीत कर जहां पाकिस्तान 1992 की जीत को दोहराना चाहेगी वहीं इंग्लैंड दूसरी बार खिताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में दूसरे नंबर पर रहा था, और सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान भी अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर ही रहा था, उसने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का रास्ता तय किया है। अब दोनों ट्रॉफी पाने से एक जीत दूर है।
Pakistan vs England Final Pitch Report : पिच रिपोर्ट
यहां की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है, लेकिन बारिश से यहां गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल जाएगी। फाइनल मैच में बारिश की संभावना है, और अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी चैलेंजिंग होगी। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं, यही सही फैसला होगा। पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 175 रन कम से कम बनाने होंगे, तभी दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बन पाएगा।
Pakistan vs England Live Score, prize Money 2022 Indian Rupees: विश्वकप विजेता से लेकर रनर-अप टीम, जानिए किसको कितने का मिलेगा इनाम
England vs Pakistan Final: टी20 विश्वकप फाइनल में पहुंची इंग्लैंड और पाकिस्तान का स्क्वॉड
इंग्लैंड स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, तयमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, अलेक्स हेल्स
पाकिस्तान स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन अफरीदी।
T20 World Cup 2022 Final: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच का शेड्यूल
- तारीख: 13 नवंबर 2022
- स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
- रिजर्व डे: 14 नवंबर 2022
Player Of The Tournament T20 world cup 2022: विराट सूर्यकुमार और शाहीन अफरीदी, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट
PAK vs ENG Final Live Score: मैच का समय
फाइनल मैच भारत में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 1 बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान पहुंचेगे।
England vs Pakistan Live Streaming: लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्डकप फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इन चैनल पर आप लाइव मैच देख पाओगे। हिंदी इंग्लैंड समेत अन्य भाषाओं में आप लाइव मैच देख सकोगे। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। लैपटॉप और मोबाइल पर डिज्नी प्लस ऐप के जरिए आप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाओगे।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।
Related
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post