बीते कुछ महीनों में बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड ने फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई बड़ी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हुई हैं. ट्रोलर्स द्वारा फिल्म को लेकर लगातार नकारात्मक चीजें फैलाई जाती हैं. जिसका परिणाम यह होता है कि बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नदारद रहते हैं, और फिल्म फ्लॉप रहती है. इन दिनों बॉलीवुड किंग खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को भी लेकर ठीक ऐसा ही विवाद उत्पन्न किया गया है.
पीएम ने कहा, ‘अनावश्यक बयान देने से बचे…’
पठान फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. इस फिल्म को लेकर नेताओं ने भी खूब बयान दिए है. फिल्म को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का बायकॉट ट्रेंड पर आया बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम के इस बयान को पिछले दिनों एक्टर सुनील शेट्टी की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई अपील से भी जोड़ा जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर गैर जरूरी टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे मामलों में जितना बचा जाए उतना ठीक है. ये कॉमेंट्स विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती है.’ पीएम ने किसी भी फिल्म, और नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘एक नेता हैं, जो बहुत बयानबाजी करते हैं. नड्डा जी ने उन्हें फोन भी किया, लेकिन वे मानते नहीं, क्या जरूरत है ऐसी बयानबाजी की.’
पठान को लेकर नेताओं के विवादित बयान
बता दें, पठान विवाद में हिंदूवादी नेताओं के साथ सबसे पहले महाराष्ट्र के भाजपा नेता राम कदम के बयान सामने आए थे. उन्होंने कहा था, ‘सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत विवाद खड़ा किया गया, यदि कोई फिल्म, या टीवी सीरियल हिंदू समाज को ठेस पहुंचाएगा तो उसे महाराष्ट्र में दिखाए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बाद बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने सभी आपत्तिजनक सीन हटाए जाने की चेतावनी दी थी. ऐसा न करने पर एमपी में पठान रिलीज न करने की धमकी भी दे दी थी. एमपी के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा था कि सिर्फ हिंदू देवी देवताओं को ही क्यों टारगेट किया जाता है.
वहीं, बिहार के बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने भी दीपिका की बिकनी के रंग को लेकर कहा था कि भगवा रंग हमारे धर्म का प्रतीक है. यह फिल्म सनातन संस्कृति को कमजोर करने की साजिश है. जबकि, हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा था कि हिंदुओं के खरीदे टिकटों से शहंशाह बनने वाले लोगों के चौपाटी पर भीख मांगने तक ऐसी फिल्मों का बहिष्कार किया जाए.
अयोध्या संत महंत राजू दास ने तो लोगों से पठान फिल्म लगने वाले सिनेमाघरों को फूंक देने की बात कही थी. एक संत ने शाहरुख खान को जलाने की भी धमकी दे डाली थी. इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को एक सलाह दी है कि वो फिल्म पर अनावश्यक बयान देने से बचे. पीएम मोदी के इस बयान के बाद, ‘पठान’ समेत बाकी आने वाली फिल्मों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
सुनील शेट्टी की ने की थी योगी से अपील
पीएम मोदी से पहले लगातार बायकॉट ट्रेंड को देखते हुए कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने मुंबई दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ से बायकॉट ट्रेंड से मुक्ति दिलाने की अपील की थी. एक्टर ने कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स नहीं लेते, और लोगों के मनोरंजन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.’
आगे उन्होंने कहा था, ‘हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड को रोका जाना चाहिए. बॉलीवुड ने कई अच्छी फ़िल्में दी हैं. ये जो बायकॉट ट्रेंड चल रहा है, इस पर हम सभी को सोचना चाहिए. कैसे बॉलीवुड बायकॉट टैग हटाया जाए. टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, पर हम सभी ऐसे नहीं हैं. हमारी कहानियां, और संगीत दुनिया से जुड़ी हुई हैं. इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है.’
.@SunielVShetty Sir impactful words on ‘Boycott Bollywood’ trend on twitter:
Hashtag ‘BoycottBollywood’ should stop.Imp to convey that we’ve done good work.There can be one rotten apple. 99% of us don’t indulge in wrong things.We’ve to change this perception..👏🙏🙏#SunielShetty pic.twitter.com/Oi16h25mJ2— Suniel Shetty FC (@SunielShetty_FC) January 5, 2023
अभिनेता ने अपनी अपील को पीएम मोदी तक पहुंचाने की बात कही थी, जिसके बाद पीएम मोदी का ये बयान समाने आया है. पठान से पहले इन फिल्मों को लेकर भी हो चुका है विवाद
बता दें, पठान से पहले भी रणबीर कपूर की शमशेरा, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, दीपिका पादुकोण की पद्मावती, छपाक, बाजीराव मस्तानी और राम लीला, तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा जैसी कई फिल्मों को लेकर खूब हंगामा हुआ था.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post