ख़बर सुनें
शांति विधान का किया धर्ममय आयोजन किया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
खतौली। शांति विधान की धर्मसभा में कल्पेंद्र जैन ने बताया कि धर्म के मार्ग का पालन करने से जीवन में शांति आती है। सत्य धर्म का पालन करने से मनुष्य का आत्मिक चरित्र मजबूत होता है ।
कांशीराम स्ट्रीट स्थित पीसनोपाड़ा जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र भगवान की आराधना करते हुए पंडित मधुबन शास्त्री के मार्गदर्शन में शांति विधान का आयोजन किया गया। विधान आमंत्रण का पुण्यकारी कार्य करने का सौभाग्य भूषण लाल और मुकेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। निर्देशन कल्पेंद्र जैन ने किया। विद्वत समागम डॉ. मनीष जैन मेरठ ने किया। श्रद्धालुओं ने वीतरागी प्रभु का अभिषेक और पूजन किया। मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र अर्घ्य समर्पित किए गए । धार्मिक प्रश्न मंच से सही उत्तर देने वाले को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया । भक्ति भजन व वीतरागी प्रभु की आध्यात्मिक भक्ति की गई ।
इस अवसर पर मुकेश, राजकुमार, शशांक महलका, राहुल, रामकुमार, हितेश, राहुल, मनोज, अंकित, नीरज, राजीव मुखिया, विकास, विनोद, अजय प्रवक्ता, नवीन, पवन, अनंतवीर, संतोष, सुमन, अक्षत, माया, आयुषी, प्रियंका, त्रिशला, अतुल सरला, अंजू, पुष्पा, निधि, गौरव, शिल्पी, रजनी, संगीता, विनय, निशांत, अनुपम, निर्मल, दीपक, नीरज जैन, शैलबाला आदि मौजूद रहे।
शांति विधान का किया धर्ममय आयोजन किया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
खतौली। शांति विधान की धर्मसभा में कल्पेंद्र जैन ने बताया कि धर्म के मार्ग का पालन करने से जीवन में शांति आती है। सत्य धर्म का पालन करने से मनुष्य का आत्मिक चरित्र मजबूत होता है ।
कांशीराम स्ट्रीट स्थित पीसनोपाड़ा जैन मंदिर में श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र भगवान की आराधना करते हुए पंडित मधुबन शास्त्री के मार्गदर्शन में शांति विधान का आयोजन किया गया। विधान आमंत्रण का पुण्यकारी कार्य करने का सौभाग्य भूषण लाल और मुकेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। निर्देशन कल्पेंद्र जैन ने किया। विद्वत समागम डॉ. मनीष जैन मेरठ ने किया। श्रद्धालुओं ने वीतरागी प्रभु का अभिषेक और पूजन किया। मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र अर्घ्य समर्पित किए गए । धार्मिक प्रश्न मंच से सही उत्तर देने वाले को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया । भक्ति भजन व वीतरागी प्रभु की आध्यात्मिक भक्ति की गई ।
इस अवसर पर मुकेश, राजकुमार, शशांक महलका, राहुल, रामकुमार, हितेश, राहुल, मनोज, अंकित, नीरज, राजीव मुखिया, विकास, विनोद, अजय प्रवक्ता, नवीन, पवन, अनंतवीर, संतोष, सुमन, अक्षत, माया, आयुषी, प्रियंका, त्रिशला, अतुल सरला, अंजू, पुष्पा, निधि, गौरव, शिल्पी, रजनी, संगीता, विनय, निशांत, अनुपम, निर्मल, दीपक, नीरज जैन, शैलबाला आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post