ख़बर सुनें
बलरामपुर। शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज में अमर उजाला एवं लार्ड बुद्धा फाउंडेशन की ओर से सोमवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नामचीन कवियों को एक मंच पर देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा। निर्धारित समय शाम सात बजे से पहले ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे। जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य नागरिक व आम जनमानस की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कवि शंभू शिखर के साथ गजेंद्र प्रियांशु, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. अनिल चौबे व विकास बौखल मंच पर थे। कवि सम्मेलन का शुभारंभ लार्ड बुद्धा वेलफेयर फाउंडेशन भारत के सचिव दिवाकर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक प्रतिनिधि रवि मिश्र, उतरौला विधायक प्रतिनिधि शिवाकांत वर्मा व सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार आदि ने दीप जलाकर किया। अमर उजाला की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रायोजकों एवं सह प्रायोजकों ने भी कवियों को सम्मानित किया। संचालन कर रहे कवि अभिषेक सहज ने कवियों के सम्मान में पंक्तियां प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कवि गजेंद्र प्रियांशु ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन को गति प्रदान की। विकास बौखल ने अपनी रचना- खंजर से न तलवार से जोड़ा जाए, सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए…। सुनाकर लोगों को एकता का संदेश दिया।
डॉ. अनिल चौबे ने सुनाया- अविरल गंगा के लिए सबने चिंता की, गंगा पर भाषण दिए मिनरल वाटर पी…। मुकेश श्रीवास्तव ने काव्यपाठ करते हुए सुनाया कि- जब भी जरूरत पड़े वतन को आए वतन के काम में, नकली घी रवा भी आए हैं अग्निवीर इंतजाम में…।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे शंभू शिखर की व्यंग पर आधारित रचना- तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे, नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे। जब तक नहीं आते हैं 15 लाख खाते में तब तक मोदी जी तुम्हें जिताते रहेंगे…। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए अभिषेक सहज ने कहा कि- अनसुनी कोई फरियाद रहे तुमको न मेरी याद रहे, हम रहें न रहें दुनिया में, पर भारत जिंदाबाद रहे…। कवियों ने करीब तीन घंटे तक अपनी रचनाओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर किया। हास्य व व्यंग पर आधारित रचनाएं सुनाकर कवियों ने खूब वाहवाही बटोरी।
कवि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, अजीज खां, शाबान अली, समर जावेद, डीआईओएस गोविंद राम, डॉ. आसिफ हुसैन, अरविंद मिश्र, डीपी सिंह, डॉ. अजय सिंह पिंकू, बृजेंद्र तिवारी, संजय मिश्र, क्रेग बटरफील्ड, सुयश आनंद, विनोद सिंह कलहंस, कुलदीप सिंह, मंजू तिवारी, डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बलरामपुर। शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज में अमर उजाला एवं लार्ड बुद्धा फाउंडेशन की ओर से सोमवार शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें नामचीन कवियों को एक मंच पर देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा। निर्धारित समय शाम सात बजे से पहले ही लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे। जनप्रतिनिधि से लेकर गणमान्य नागरिक व आम जनमानस की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कवि शंभू शिखर के साथ गजेंद्र प्रियांशु, मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. अनिल चौबे व विकास बौखल मंच पर थे। कवि सम्मेलन का शुभारंभ लार्ड बुद्धा वेलफेयर फाउंडेशन भारत के सचिव दिवाकर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक प्रतिनिधि रवि मिश्र, उतरौला विधायक प्रतिनिधि शिवाकांत वर्मा व सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार आदि ने दीप जलाकर किया। अमर उजाला की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रायोजकों एवं सह प्रायोजकों ने भी कवियों को सम्मानित किया। संचालन कर रहे कवि अभिषेक सहज ने कवियों के सम्मान में पंक्तियां प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कवि गजेंद्र प्रियांशु ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन को गति प्रदान की। विकास बौखल ने अपनी रचना- खंजर से न तलवार से जोड़ा जाए, सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए…। सुनाकर लोगों को एकता का संदेश दिया।
डॉ. अनिल चौबे ने सुनाया- अविरल गंगा के लिए सबने चिंता की, गंगा पर भाषण दिए मिनरल वाटर पी…। मुकेश श्रीवास्तव ने काव्यपाठ करते हुए सुनाया कि- जब भी जरूरत पड़े वतन को आए वतन के काम में, नकली घी रवा भी आए हैं अग्निवीर इंतजाम में…।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे शंभू शिखर की व्यंग पर आधारित रचना- तुम तोड़ो वादा और हम निभाते रहेंगे, नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे। जब तक नहीं आते हैं 15 लाख खाते में तब तक मोदी जी तुम्हें जिताते रहेंगे…। कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए अभिषेक सहज ने कहा कि- अनसुनी कोई फरियाद रहे तुमको न मेरी याद रहे, हम रहें न रहें दुनिया में, पर भारत जिंदाबाद रहे…। कवियों ने करीब तीन घंटे तक अपनी रचनाओं से श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर किया। हास्य व व्यंग पर आधारित रचनाएं सुनाकर कवियों ने खूब वाहवाही बटोरी।
कवि सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, अजीज खां, शाबान अली, समर जावेद, डीआईओएस गोविंद राम, डॉ. आसिफ हुसैन, अरविंद मिश्र, डीपी सिंह, डॉ. अजय सिंह पिंकू, बृजेंद्र तिवारी, संजय मिश्र, क्रेग बटरफील्ड, सुयश आनंद, विनोद सिंह कलहंस, कुलदीप सिंह, मंजू तिवारी, डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post