Publish Date: | Wed, 09 Nov 2022 02:37 PM (IST)
Pride Of MP: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश को गति देने में जिन कर्मठ और निष्ठावान कंपनियों के फाउंडर और सीईओ ने योगदान दिया है उन्हें सम्मानित कर दूसरों को भी प्रेरणा देने के उदे्श्य से प्रदेश के व्यवसायिक शहर इंदौर में 11 नवंबर को भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। प्राइड आफ एमपी अवार्ड नाम से होने जा रहे समारोह में प्रदेशभर की आईटी, आईटीएस, बीपीओ, केपीओ के फाउंडर और सीईओ शामिल होने जा रहे हैं। इसमें से प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कंपनियों के टाॅप 25 फाउंडर और सीईओ को भारत सरकार में उद्यमिता और इलेक्ट्रानिक्स एवं इंर्फोर्मेशन टेक्नोलाजी के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर सम्मानित करेंगे। इनके अलावा सबसे तेजी से आगे बढ़ते अन्य 50 कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को भी सम्मानित किया जाएगा।
ब्रिलियंट कन्वेंशन केंद्र में होने जा रहा एक दिवसीय समारोह में केंद्रीय मंत्री कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को संबोधित भी करेंगे। इन्वेस्ट इंदौर, वर्की और सांसद सेवा संकल्प द्वारा हो रहे आयोजन की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, प्रदेश के आइएएस संजय कुमार शुक्ला, इन्वेस्ट इंदौर के सचिव और वर्की के फाउंडर सावन लड्ढा और कई नामी कंपनियों के फाउंडर और सीईओ मौजूद रहेंगे। अवार्ड जूरी में आइएएस संजय कुमार शुक्ला, एमपीएसईडीसी के एमडी आईएएस अभिजीत अग्रवाल और इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा शामिल थे।
अमृत महोत्सव के तहत होने जा रहा है आयोजन
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मध्य प्रदेश पर अब देश ही नहीं दुनिया के कई शहरों का ध्यान है। यहां व्यवसाय शुरू करने का सबसे अच्छा माहौल है और केंद्र और राज्य सरकार की सभी तरह की योजनाओं का लाभ आसानी से कंपनियों को मिल रहा है। हम इंदौर जैसे शहरों में कार्य करने के इकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और इसमें सफलता मिल रही है। इसका ही परिणाम है कि शहर में दुनियाभर की नामी कंपनियां आ चुकी है। कुछ वर्षों में प्रदेश में दो हजार स्टार्टअप हो चुके हैं इसमें से अकेले इंदौर में 700 से ज्यादा स्टार्टअप आ गए हैं और यह सिलसिला जारी है। अब समय है प्रदेश को गति देने वाली उन कंपनियों के फाउंडर और सीईओ को सम्मानित करने का जिनसे अन्य कंपनियों को भी प्रेरणा मिल रही है। अमृत महोत्सव के तहत होने जा रहे कार्यक्रम का मकसद है प्रदेश में व्यवसाय का और बेहतर माहौल निर्मित हो।
इन्वेस्टर समिट में मिलेगी विशेष सुविधाएं
इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ इमर्जिंग शहर इंदौर पर देश- दुनिया के उद्यमियों की नजर है। प्रदेश में बड़ी संख्या में कई आईटी, बीपीओ और स्टार्टअप आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि यहां व्यवसाय करने के लिए अच्छा इकोसिस्टम मौजूद है। जमीन, पानी, बिजली, शिक्षा, मेडिकल और अच्छे युवा मौजूद है जो कंपनियों के लिए सबसे जरूरी होता है। प्रदेश को गति देने के लिए समय-समय पर सम्मेलन कराएं जा रहे हैं ताकि सभी एक जगह एकत्रित होकर ज्ञान का आदान-प्रदान करने के साथ मिलकर अपने व्यवसाय को गति दे सके।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि 2023 जनवरी में होने जा रही इन्वेस्टर समिट में आइटी और स्टार्टअप को कई तरह की विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। ऐसे में सभी कंपनियों को इस समय का लाभ लेने के लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है।शहर का वातावरण भी व्यवसाय करने के लिए सबसे बेहतर है। यहां बड़े शहरों की तरह सभी तरह की सुविधाएं है वह भी बेहतर वातावरण के साथ। बड़े शहरों में पाल्यूशन, धूल और कई तरह की परेशानियां है, लेकिन इंदौर में नहीं है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी भी बेहतर है।
Posted By: Sameer Deshpande
श्रेय: स्रोत लिंक
इस बारे में चर्चा post